Chhattisgarh

CG Election 2025: नगरीय निकाय चुनाव दावेदारों को कांग्रेस-भाजपा की सूची जारी होने का इंतजार

CG Election 2025: प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के लिए 22 जनवरी से नामांकन जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।टिकट फाइनल में विलंब के चलते चुनाव के नामांकन में इसका असर पड़ रहा है .मीडिया रिपोर्ट अनुसार प्रदेश के 33 में से 14 जिले ऐसे हैं, जहां महापौर और अध्यक्ष पद के लिए अभी तक किसी ने भी अपना नामांकन जमा नहीं किया है। अब तक महापौर और अध्यक्ष पद के लिए कुल 66 आवेदन ही मिले हैं।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

CG Election 2025: जबकि महापौर के 10 और अध्यक्ष के 163 पदों के लिए चुनाव होंगे।दरअसल, महापौर और अध्यक्ष पद के दावेदारों को कांग्रेस-भाजपा की सूची जारी होने का इंतजार है। फिलहाल भाजपा ने शनिवार को सूची जारी करने की शुरुआत कर दी है।

CG Election 2025: वहीं, कांग्रेस में चुनाव के मद्देनजर बैठक हुई है, लेकिन चुनावी रणनीति पर ही चर्चा हुई।अब रविवार को कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट रायपुर आ रहे हैं। उनकी मौजूदगी में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक होगी। इसके बाद ही कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा होने की उम्मीद है। अब 26 जनवरी के बाद नामांकन के काम में तेजी आएगी।
 
CG Election 2025:  एकाएक भीड़ होने से नामांकन कार्य से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पार्टियों में किस कदर दबाव है, इसका अंदाजा इस बात से लग जाता है कि भाजपा ने 24 घंटे के भीतर गरियाबंद नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए अपना घोषित उम्मीदवार बदल दिया. कल तक जिस अधिवक्ता प्रशांत मानिकपुरी को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया था, वहीं आज रिखीराम यादव को उम्मीदवार घोषित कर सबको चौंका दिया है.
 
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने आज अपने आधिकारिक अकाउंट से नगरीय निकाय के अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों की सूची जारी की, जिसमें यह अहम बदलाव सामने आया. इस निर्णय के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है.
 
महापौर और अध्यक्ष पद के लिए जिन जिलों में कोई भी नामांकन नहीं आया है, उनमें कई बड़े जिले भी शामिल हैं। इसके अलावा नक्सल प्रभावित जिलों में भी इसका असर दिखाई दे रहा है। आयोग की जानकारी के मुताबिक बिलासपुर, मुंगेली, रायगढ़, सूरजपुर, कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, गरियाबंद, मोहला- मानपुर-अंबागढ़ चौकी, कोंडागांव, बस्तर, नारायणपुर, कांकेर, सुकमा और बीजापुर जिला में महापौर व अध्यक्ष के लिए एक भी नामांकन जमा नहीं हुआ है।
 
प्रदेश के कुल 3201 नगरीय निकायों में पार्षद के चुनाव होने है। यहां के पार्षद पद के दावेदारों को भी प्रत्याशी घोषित होने का इंतजार है। यही वजह है कि दावेदार पार्षद पद के नामांकन के लिए भी रुचि नहीं दिखा रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक 25 जनवरी तक प्रदेश के 33 जिलों में पार्षद पद के लिए मात्र 693 नामांकन ही जमा हुए हैं।
 
इसमें भी पांच जिले ऐसे हैं, जिसमें किसी ने भी पार्षद पद के लिए नामांकन जमा नहीं किए हैं। बता दें कि प्रदेश के 10 नगर निगम के 542 वार्ड, 49 नगर पालिका परिषद के 949 वार्ड और 114 नगर पंचायत के 1710 वार्ड में चुनाव होने हैं।
 
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक महापौर, अध्यक्ष और पार्षद के दावेदार 28 जनवरी तक अपना नामांकन जमा कर सकते हैं। इसके बाद 29 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नाम वापसी के लिए 31 जनवरी तक का समय होगा। नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रदेश में 11 फरवरी को मतदान और 15 फरवरी को परिणामों की घोषणा की जाएगी।
 
भारतीय जनता पार्टी ने आज 47 नगर पालिका अध्यक्ष के प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें गोबरा नवापारा में ओमकुमारी संजय साहू, तिल्दा नेवरा में चंद्रकला वर्मा, आरंग में संदीप जैन, मंदिरहसौद में संदीप जोशी, बागबाहरा में शंकर टांडी, सरायपाली में सरस्वती चंद्रकुमार पटेल और महासमुंद से डॉ. विमल चोपड़ा को प्रत्याशी बनाया गया है.
IMG 20250126 WA0034 IMG 20250126 WA0035 IMG 20250126 WA0036 IMG 20250126 WA0037
फरार वारंटियों पर चुनावी कहर...महिला समेत 4 आरोपियों को जेल..पढें...कैसे पुलिस ने घेराबन्दी में आर्म्स एक्ट के आरोपी को किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close