
CG Election 2025: जशपुर में 34.29 फीसदी मतदान,देखे बारह बजे तक की निकायवार स्थिति
CG Election 2025:नगर पालिका निगम बिलासपुर में 12 बजे तक 18.22 फीसदी मतदान हुआ है .मिली जानकरी के अनुसार नगर पालिका परिषद् तखतपुर 30% , नगर पालिका परिषद् रतनपुर 28.71% , नगर पालिका परिषद् बोदरी 35.27% ,नगर पंचायत बिल्हा 33.79% , नगर पंचायत कोटा 27.14 फीसदी , नगर पंचायत मल्हार में करीब 31 फीसदी मतदान हुआ है .यह आकडे 12 बजे तक के है .
कोरबा जिले के छह नगरीय निकायों में बारह बजे तक 21.31 फीसदी मतदान हुआ है .
नगर पंचायत छुरीकला में 31.30 प्रतिशत
नगर पालिका परिषद् दीपिका 16.70 प्रतिशत
नगर पालिका परिषद् कटघोरा 30.44 प्रतिशत
नगर पालिका परिषद् बांकी मोंगरा 27.75 प्रतिशत
नगर पालिका निगम कोरबा 19.90 प्रतिशत
नगर पंचायत पाली 25.40 प्रतिशत प्रतिशत
नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के लिए मंगलवार को वोट डाले जा रहे हैं। मिली जानकारी अनुसार बारह बजे तक जशपुर जिले में मतदान का कुल प्रतिशत- 34.29 है।
मिली जानकारी अनुसार नगरीय निकाय जशपुर नगर – 26.30 प्रतिशत । कुनकुरी – 29.30 प्रतिशत बगीचा – 39.83 प्रतिशत । पत्थलगांव – 35.20 प्रतिशत।कोतबा – 63 प्रतिशत वोट पड़े हैं।
जिसमें पुरुष मतदाता 9871,महिला मतदाता 9205। कुल मतदाता 19076 है।
नगर पालिका सूरजपुर में बारह बजे तक 31.72 फीसदी मतदान हुआ है . मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिका सूरजपुर में 28.71 ,भटगाव में 31.86, जरही में 31.20 ,बिश्रामपुर 23.89 में और प्रतापपुर में 42.94 प्रतिशत मतदान हुआ है .नगर पालिका सूरजपुर में अठारह वार्ड है .वही नपं भटगाव,जरही,बिश्रामपुर,प्रतापपुर में 15-15 वार्ड है .
CG Election 2025: नगर पालिका परिषद् मुंगेली में 27.84% , नगर पालिका परिषद् लोरमी में 33.24,नगर पंचायत पथरिया 33.27% ,नगर पंचायत सरगांव 35.12% ,नगर पंचायत जरहागांव 51.24, नगर पंचायत बरेला में 50.83 फीसदी मतदान हुआ है.यह आकडे दोपहर बारह बजे तक के है .पुरुष का वोटिंग परसेंटेज 33.77 और महिला का वोटिंग परसेंटेज 33.21 है.
CG Election 2025: नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत नगर पंचायत पटना में 15 केन्द्रों में मतदान सुबह 8 बजे से ही शुरू हो गया था। मतदाता घर से निकलकर मतदान करने पहुंच रहे हैं साथ ही सेल्फी भी ले रहे हैं।सुबह 10 बजे तक 364 पुरुष एवं 210 महिला मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया। इस तरह 13 प्रतिशत मतदान हुआ।