
Chhattisgarh
CG Election 2025: नगर निगम कोरबा में 6.36 फीसदी मतदान
CG Election 2025: कोरबा के सभी नगरीय निकायों के मतदान परसेंटेज को देखे तो यहाँ सुबह दस बजे तक 6.73 फीसदी मतदान हुआ है . मिली जानकारी के अनुसार
नगर पंचायत छुरीकला में 9.55 प्रतिशत
नगर पालिका परिषद् दीपिका 5.50 प्रतिशत
नगर पालिका परिषद् कटघोरा 7.72 प्रतिशत
नगर पालिका परिषद् बांकी मोंगरा 8.93 प्रतिशत
नगर पालिका निगम कोरबा 6.36 प्रतिशत
नगर पंचायत पाली 8.85 प्रतिशत प्रतिशत
Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे
CG Election 2025: नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत नगर पंचायत पटना में 15 केन्द्रों में मतदान सुबह 8 बजे से ही शुरू हो गया था। मतदाता घर से निकलकर मतदान करने पहुंच रहे हैं साथ ही सेल्फी भी ले रहे हैं।सुबह 10 बजे तक 364 पुरुष एवं 210 महिला मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया। इस तरह 13 प्रतिशत मतदान हुआ।
CG Election 2025: कलेक्टर चन्दन त्रिपाठी भी पटना नगर पंचायत के आदर्श मतदान केंद्रों सहित विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण की।इस अवसर पर उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र की इस महापर्व में सबकी भागीदारी आवश्यक है, इसलिए प्रत्येक मतदाता, मतदान करने मतदान केंद्र जरूर पहुंचे साथ ही शांतिपूर्वक मतदान करने में सहयोग करें।
वही जशपुर जिले में मतदान का कुल प्रतिशत-17.16 प्रतिशत रहा।10 बजे की स्थिति में निकायवार आंकड़ों पर नजर डाले तो जशपुर नगर – 12.62 प्रतिशत , कुनकुरी – 17.39 प्रतिशत ,बगीचा – 19.99 प्रतिशत , पत्थलगांव – 15.94 प्रतिशत, कोतबा – 32.05 प्रतिशत मतदान हुआ है।