Chhattisgarh

CG Accident : मजदूरों से भरी स्कॉर्पियो गन्ने से लदे ट्रैक्टर से टकराई, दो की मौके पर मौत,3 घायल

IMG 4730

कोरबा/बीड। महाराष्ट्र के बीड जिले में शुक्रवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें कोरबा के पांच मजदूरों से भरी स्कॉर्पियो गन्ने से लदे ट्रैक्टर से टकरा गई। इस भीषण टक्कर में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे की गंभीरता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि स्कॉर्पियो ट्रैक्टर के पिछले हिस्से में गहराई तक धंस गई और वाहन के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर शवों को उनके गृह ग्राम कोरबा भेज दिया।

काम के लिए महाराष्ट्र जा रहे थे मजदूर जानकारी के मुताबिक, स्कॉर्पियो में सवार सभी पांच मजदूर कोरबा से महाराष्ट्र के बीड में एक फैक्ट्री में काम करने जा रहे थे। देर रात उनका वाहन सड़क पर गन्ने से भरे एक ट्रैक्टर से अचानक टकरा गया। कहा जा रहा है कि ट्रैक्टर बिना रिफ्लेक्टर या चिन्हों के खड़ा था, जिसकी वजह से स्कॉर्पियो चालक को अंधेरे में वाहन दिखाई नहीं दिया और तेज रफ्तार में स्कॉर्पियो सीधे ट्रैक्टर के पीछे घुस गई।

हादसे में मौके पर ही दो मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान- सुशांत प्रसाद केवट, पिता लक्ष्मण प्रसाद केवट, निवासी कुदरी पारा मंदिर चौक, बांकी मोंगरा प्रशांत सिंह, पिता तारा सिंह, निवासी जंगल साइड, बांकी मोंगरा बताया जा रहा है कि दोनों युवक अपने परिवारों की आर्थिक जिम्मेदारी संभालने के लिए फैक्ट्री में काम करने बाहर जा रहे थे। उनकी अचानक मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया।

Back to top button
cgwall