
Cet exam: सीईटी की परीक्षा देने के लिए आधार प्रमाणीकरण के साथ अपार आईडी भी होगा अनिवार्य
सीईटी सेल की प्रवेश परीक्षा के जरिए 4 हजार से ज्यादा शिक्षा संस्थानों में दाखिले होते हैं। इस साल 14 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने सीईटी सेल की प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।
CET exam।राज्य सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईटी) सेल की आगामी परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए आधार प्रमाणीकर के साथ अपार आईडी भी जरूरी होगी।
इसके अलावा दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए भी विशिष्ट विकलांगता पहचान पत्र (यूडीआईडी) या दिव्यांग सर्टिफिकेट अनिवार्य किया जाएगा।
सीईटी सेल के आयुक्त दिलीप सरदेसाई ने इससे जुड़ा सार्वजनिक सूचना जारी किया गया है।
सूचना में कहा गया है कि साल 2026 में होने वाली सीईटी सेल की प्रवेश परीक्षाओं के पंजीकरण के दौरान आधार प्रमाणीकरण, अपार आईडी जनरेशन के साथ दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए यूडीआईडी को लागू करने की तैयारी की जा रही है।
ऐसे में उम्मीदवार आधार कार्ड पर अपने नाम, जन्मदिन (दसवीं के सर्टिफिकेट वाला) नई तस्वीर, पता, पिता का नाम, आधार के साथ संलग्न मोबाइल नंबर जैसी जानकारियां अपडेट रखें।
इसके अलावा उम्मीदवारों को अपार आईडी भी बना लेने को कहा गया है क्योंकि यह भी आवेदन के लिए अनिवार्य होगा।
दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए सक्षम अधिकारी द्वारा जारी डिसएबिलिटी सर्टिफिकेट अथवा यूडीआईडी अनिवार्य होगा। दिव्यांग विद्यार्थियों को यूडीआईडी सर्टिफिकेट बनाने की सलाह दी गई है क्योंकि कॉमन एडमिशन प्रोसेस के दौरान यह अनिवार्य होगा।
दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए नाम, आधार, ताजा तस्वीर के साथ संस्थान द्वारा जारी बोनाफाइड सर्टिफिकेट और उच्चतम शैक्षणिक योग्यता का सर्टिफिकेट भी देना होगा।
सीईटी सेल राज्य के 73 पाठ्यक्रमों के लिए 19 प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करता है जिसमें इंजीनियरिंग, फार्मेसी, एमबीए, एलएलबी जैसे पाठ्यक्रम भी शामिल हैं।
सीईटी सेल की प्रवेश परीक्षा के जरिए 4 हजार से ज्यादा शिक्षा संस्थानों में दाखिले होते हैं। इस साल 14 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने सीईटी सेल की प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।















