India News

सीबीआई ने नारकोटिक्स विभाग के इंस्पेक्टर को रिश्वतखोरी मामले में गिरफ्तार किया

नारकोटिक्स विभाग में भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामला उजागर हुआ है।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की जयपुर इकाई ने कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश के नीमच में पदस्थ केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीआई) के इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह और उसके एक सहयोगी जगदीश मेनारिया को रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया है।

यह गिरफ्तारी चित्तौड़गढ़ जिले के बड़ी सादड़ी निवासी मांगीलाल गुर्जर की शिकायत के आधार पर की गई। इसने पूरे विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

शिकायत के अनुसार, नारकोटिक्स इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने 27 मार्च को मांगीलाल के घर छापा मारकर करीब 400 किलो डोडा चूरा जब्त किया था।

इस कार्रवाई के बाद, इंस्पेक्टर ने परिवार को धमकाते हुए एक करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी और कहा कि अगर रकम नहीं दी गई तो पूरे परिवार को मामले में फंसा दिया जाएगा।

बाद में सौदा 53 लाख रुपए में तय हुआ। पीड़ित तीन किस्तों में कुल 44 लाख रुपए पहले ही दे चुका था। यह राशि डूंगला के आला खेड़ी निवासी जगदीश मेनारिया के माध्यम से पहुंचाई गई थी।

बावजूद इसके, उन्होंने और 9 लाख रुपए की मांग शुरू कर दी। मानसिक रूप से प्रताड़ित मांगीलाल ने आखिरकार 15 जुलाई को सीबीआई जयपुर कार्यालय में लिखित शिकायत दी।

सीबीआई ने शिकायत का सत्यापन करवाया, जो पूरी तरह सही पाई गई।

इसके बाद योजना बनाकर गुरुवार रात पीड़ित को दलाल को तीन लाख रुपए देने के बहाने सांवलियाजी के पास एक होटल में बुलवाया गया।

जैसे ही दलाल रुपए लेने पहुंचा, सीबीआई की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG ki Baat