Business

Car loan -नए साल में कार खरीदने वालों के लिए खुशखबरी: इन बैंकों में मिल रहा सस्ता कार लोन, ब्याज और फीस में बड़ी राहत

कार लोन पर बैंक्स बहुत अच्छे ऑफर दे रहे हैं। एसबीआई पूरी ऑन-रोड कीमत पर कार लोन ऑफर कर रहा है। वहीं, यूको बैंक सबसे कम ब्याज दर पर कार लोन दे रहा है।

Car loan -नया साल शुरू होते ही बहुत से लोग नई कार खरीदने की योजना बनाते हैं। ऐसे में कार लोन लेने वालों के लिए ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस सबसे अहम फैक्टर बन जाते हैं।

Car loan।अच्छी बात यह है कि इस समय कई बैंक आकर्षक ब्याज दरों और फीस में छूट के साथ कार लोन ऑफर कर रहे हैं। अगर आपका CIBIL स्कोर अच्छा है, तो आप कम ब्याज पर लोन लेकर कुल लागत में अच्छी-खासी बचत कर सकते हैं।

इस समय कार लोन की सबसे कम ब्याज दर UCO Bank की ओर से दी जा रही है।

Car loan।बैंक 825 से अधिक CIBIL स्कोर वाले ग्राहकों को 7.70 प्रतिशत की ब्याज दर पर कार लोन दे रहा है, जो मौजूदा समय में सबसे कम मानी जा रही है। 800 से 824 स्कोर वालों के लिए ब्याज दर 7.90 प्रतिशत, 750 से 799 के लिए 8.00 प्रतिशत और 700 से 749 के स्कोर पर 8.25 प्रतिशत तय की गई है।

Car loan।700 से कम स्कोर वालों को 9.30 से 10.25 प्रतिशत तक ब्याज देना होगा। इसके साथ ही UCO बैंक ने 1 नवंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक प्रोसेसिंग और डॉक्यूमेंटेशन चार्ज पर 100 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की है, जिससे लोन और सस्ता हो जाता है।

Canara Bank भी car loan पर खास ऑफर दे रहा है। बैंक 15 लाख रुपये तक के कार लोन पर पुरुष ग्राहकों को 8.20 प्रतिशत से 10.95 प्रतिशत और महिलाओं को 8.15 प्रतिशत से 10.90 प्रतिशत की ब्याज दर पर लोन दे रहा है। क्रेडिट स्कोर के अनुसार ब्याज दर तय की जाती है।

केनरा बैंक भी 1 अक्टूबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक प्रोसेसिंग फीस पर 100 प्रतिशत छूट दे रहा है, जिससे ग्राहकों को सीधा फायदा मिलेगा।

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक State Bank of India भी कार लोन के लिए भरोसेमंद विकल्प बना हुआ है।

Sbi नए ऑफर के तहत कार की 100 प्रतिशत ऑन-रोड कीमत तक लोन दे रहा है। जिन ग्राहकों का CIBIL स्कोर 700 या उससे अधिक है, उन्हें 5 साल या उससे ज्यादा की अवधि के लिए 8.75 प्रतिशत ब्याज दर पर लोन मिलेगा।

वहीं 650 से 699 स्कोर वालों के लिए 3 से 5 साल की अवधि पर 9.80 प्रतिशत और 5 साल से अधिक की अवधि पर 9.90 प्रतिशत ब्याज दर तय की गई है।

प्राइवेट सेक्टर में Axis Bank तेजी से लोन अप्रूवल का दावा करता है। बैंक के अनुसार 30 मिनट में कार लोन पास किया जा सकता है।

Car loan।यहां 3 साल या उससे अधिक की अवधि के लिए ब्याज दर 8.90 प्रतिशत से शुरू होकर 11.80 प्रतिशत तक जाती है। हालांकि, एक्सिस बैंक में प्रोसेसिंग फीस 3,500 रुपये से 12,000 रुपये तक हो सकती है और इसके अलावा 700 रुपये का डॉक्यूमेंटेशन चार्ज भी लिया जाता है।

HDFC Bank में car loan की ब्याज दरें 9 प्रतिशत से शुरू होती हैं। अंतिम ब्याज दर ग्राहक की आय, क्रेडिट स्कोर और प्रोफाइल पर निर्भर करती है। बैंक लोन अमाउंट का 0.5 प्रतिशत प्रोसेसिंग फीस के रूप में लेता है, जो न्यूनतम 3,500 रुपये और अधिकतम 8,000 रुपये तक हो सकती है। इसके अलावा कुछ अतिरिक्त चार्ज भी लागू हो सकते हैं, जिनकी जानकारी लोन लेने से पहले लेना जरूरी है।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall