Bilaspur NewsChhattisgarh

अपराध बैठक में बोले कप्तान रजनेश…सख्त अभियान चलाएं..अपराधियों में खौफ पैदा करें…एक एक अपराधियों की करें पहचान..भेजें जेल

पुलिस कप्तान ने बताया...अपराधियों को पकड़ने के लिए तैयार करें रणनीति

बिलासपुूर—पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने बिलासागुड़ी में अपराध समीक्षा बैठक कर जिले के सभी  थाना, चौकी प्रभारियों समेत पुलिस राजपत्रित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। बैठक में अतिरिक्त पुलिस कप्तान, नगर पुलिस अधीक्षक, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी और उप पुलिस अधीक्षक शामिल हुए। पुलिस कप्तान ने बैठक के दौरान सभी प्रभारियों और अधिकारियों को अपराधिक प्रकरणों में  विेवेचना के दौरान विशेष सावधानी रखने का निर्देश दिया। 
बिलासागुड़ी में आयोजित बैठक के प्रारंभ में पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाला। कप्तान ने पुलिस अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया। न्यायालयों में विचाराधीन प्रकरणों में अपराधियों को दंड दिए जाने को लेकर टिप्स दिए। उन्होने बताया कि दस्तावेजी साक्ष्य के रूप में व्हिसरा परीक्षण, विवादित दस्तावेजों के परीक्षण समेत अन्य विशेषज्ञों की रिपोर्ट अनिवार्य रूप से प्रस्तुत किया जाए। ताकि अपराधी  को कानून की गिरफ्त से बचने का अवसर ना मिले।
कप्तान ने कहा थाना क्षेत्र में आपराधिक गतिविधयों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाना होगा। गुण्डा और निगरानी बदमाशों के खिलाफ  लगातार अभियान चलाना होगा । सजगता के साथ रात्रि गश्त अभियान चलाएं। थाना क्षेत्र में चल रही गतिविधियों की जानकारी गोपनीय रूप से हासिल करें। अपराध रोकथाम को लेकर सख्त कदम उठाने को कहा। पंजीबद्ध अपराधों की लगातार विवेचना कर सशक्त कार्रवाई करें। शीघ्रता के साथ अपराधियों को कोर्ट में पेश कर जेल दाखिल कराएं।
 कप्तान ने उपस्थित थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों से कहा कि अपराधियों में पुलिस का खौफ होना बहुत जरूरी है। इसके लिए पुलिस को लगातार कार्यवाही की जरूरत है। कप्तान ने कहा कि थाने में फरियाद लेकर आने वाले फरियादियों की बातों को गंभीरता से सुने। तत्काल चिकित्सकीय परीक्षण कराएं। पुराने हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की पहचान करें। थाने में बदमाशों का अद्यतन फोटोग्राफ लगाएं।
थाना क्षेत्र में छोटे-छोटे बीट बनाने को कहा। साथ ही आरक्षकों को बीट प्रभारी बनाने की बात कही। कप्ता ने कहा कि ऐसा करने से नेटवर्क का विस्तार होगा।आरक्षकों को निर्देश दिया कि नियमानुसार ए और  बी नोट बुक तैयार करें। नोटबुक में थाना क्षेत्र के अपराधियों, गुण्डे बदमाशों, क्षेत्र के प्रबुद्धजनों की जानकारी दर्ज करें। ताकि अधिकारियों को जानकारी देने में आसानी हो।
बैठक में मौजूद एक एक अधिकारियों को रजनेश सिंह ने निर्देश दिया कि महिलाओं और बच्चों से संबंधित प्रकरणों को गंभीरतापूर्वक लिया जाए। अभियान चलाकर नशे के नेटवर्क को नष्ट करें। नशे की सामग्री बेचने वालों के खिलाफ सख्त और ठोस कार्यवाही करें। शराब, जुआ सट्टा, कबाड़ जैसे अवैध कार्यों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर पूरी तरह से नष्ट करें।
पुलिस  कप्तान ने इस दौरान पुलिसिंग के लिए थान प्रभारियों और विवेचकों के काम काज को जमकर सराहा।
पुलिस कार्रवाई में 53 लीटर देशी विदेशी शराब बरामद...दो महिला समेत चार आरोपी गिरफ्तार...कोचयों को भेजा गया जेल

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
close