
लोकप्रिय विधायक पुत्र की दादागिरी…आदिवासी युवक से किया मारपीट..जातिगत गाली गलौच भी किया…अब तक दर्ज नहीं हुआ FIR
थाना में साजा विधायक पुत्र की शिकायत
बिलासपुर—भाजपा के लोकप्रिय विधायक ईश्वर साहू के पुत्र की आदिवासी युवक से मारपीट का मामला सामने आया है। घटना दो दिन पुरानी है। मनीष मंडावी ने लिखित शिकायत कर साजा पुलिस को बताया कि दशहरा कार्यक्रम देखने के बाद लौटते समय करीब 11 बजे विधायक पुत्र कृष्णा साहू ने मारपीट किया। हमले के दौरान सिर पर गंभीर चोट लगी है। इस दौरान विधायक पुत्र ने उसके साथियों के साथ भी मारपीट किया है। बहरहाल पुलिस ने शिकायत पर अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं किया है।
मामला साजा का है। आदिवासी युवक मनीष मण्डावी ने विधायक पुत्र और उसके साथियों के खिलाफ थाना में मारपीट की शिकायत दर्ज कराया है। लिखित शिकायत में मनीष मण्डावी ने बताया कि 13 अक्टूबर को चेचानमेटा में आयोजित दशहरा कार्यक्रम से अपने साथियों के साथ लौट रहा था। रात्रि करीब 11 बजे परम सिन्हा के घर के पास पहुंचा। इसी दौरान उसके दोस्त राहुल ध्रुव और विधायक पुत्र कृष्णा साहू के बीच वाद विवाद हो गया।
झगड़ा ना बढ़े इस बात को लेकर बीच बचाव कर समझौता कराने का प्रयास किया। लेकिन विधायक पुत्र कृष्णा साहू ने उसके साथ जातिगत गाली गलौच करने लगा। औकात दिखाने की बात जान से मारने की धमकी देने लगा। मना करने पर कृष्णा ने हाथ में पहने कड़े से सिर पर हमला कर दिया। हमले में उसे गंभीर चोट पहुंची है।
मनीष ने शिकायत में बताया कि कृष्णा साहू और उसके 8-10 साथियों ने मिलकर उसके दोस्तों के साथ भी मारपीट किया। घटना से किसी तरह जान बचाकर भागा।
बहरहाल मनीष की शिकायत को लेकर पुलिस ने शिकायतकर्ताओं को चलता कर दिया। एफआईआर दर्ज नहीं किए जाने को लेकर पीड़ितों मेैं नाराजगी है। लेकिन एफआईआर दर्जन नहीं किये जाने के साथ ही मारपीट की घटना को विपक्ष ने हाथों हाथ लिया है। धीरे धीरे मामला अब राजनैतिक होते जा रहा है।