Business

BUDGET 2025- सैलरीड क्लास को डबल तोहफा, 12 लाख तक टैक्स फ्री के साथ विदेश में इलाज भी होगा आसान

BUDGET 2025- बजट 2025 ने मिडिल क्लास और सैलरीड क्लास के लिए बड़ी राहत दी है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

जहां सरकार ने सालाना 12 लाख तक की आय पर टैक्स फ्री करने का ऐलान किया, वहीं विदेश में इलाज कराने को लेकर भी एक और बड़ी सौगात दी गई है। इस फैसले के बाद लाखों नौकरीपेशा और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए मेडिकल सुविधाएं बेहतर और सुलभ हो जाएंगी।

BUDGET 2025-अब अगर किसी कर्मचारी को विदेश में अपना या परिवार के किसी सदस्य का इलाज कराना पड़ता है, तो इस पर होने वाले खर्च को टैक्स फ्री (Income Tax Slab News) माना जाएगा।

अभी तक इस तरह के चिकित्सा खर्चों पर केवल 2 लाख रुपये तक की छूट मिलती थी, लेकिन बजट 2025 में इसे खत्म करने का फैसला किया गया है।

BUDGET 2025-सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह सुविधा इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 17 के तहत लागू की जाएगी। इससे किसी भी कर्मचारी को विदेश में इलाज के लिए किए गए खर्च को अनुलाभ (perquisite) नहीं माना जाएगा, जिससे उसे टैक्स छूट का पूरा फायदा मिलेगा। इससे उन कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी जो अपने या परिवार के किसी सदस्य के लिए विदेश में एडवांस मेडिकल ट्रीटमेंट लेना चाहते हैं।

BUDGET 2025-इस नए टैक्स छूट नियम को 1 अप्रैल 2026 से लागू किया जाएगा, और यह मूल्यांकन वर्ष 2026-27 और उसके बाद के लिए प्रभावी होगा।

वित्त मंत्रालय ने इस संबंध में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Slab News) द्वारा एक FAQ भी जारी किया है, जिसमें इस फैसले से जुड़े सभी सवालों का जवाब दिया गया है।

BUDGET 2025-बजट 2025 में इस घोषणा के बाद मिडिल क्लास और सैलरीड क्लास के लिए यह डबल तोहफा साबित हुआ है। अब न सिर्फ 12 लाख तक की कमाई टैक्स फ्री होगी, बल्कि विदेश में इलाज कराने का खर्च भी टैक्स के दायरे से बाहर रहेगा। इससे करोड़ों नौकरीपेशा लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

प. बंगाल में अपने निवेश को बढ़ाकर दोगुना करेगी रिलायंस- मुकेश अंबानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close