Bilaspur NewsChhattisgarh
फर्जी दस्तावेज से जमीन खरीदी बिक्री…पुलिस ने दो आदतन ठग को किया गिरफ्तार…अन्य मामलों में भी आरोपियों से पूछताछ
फर्जीवाड़ा के जुर्म में आरोपियों से पुलिस पूछताछ
बिलासपुर—सकरी पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन खरीदी बिक्री मामले में शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों ने भूइयां एप सिटीजन पोर्टल में जमीन का फर्जी दस्तावेज अपलोड कर नामांतरण के लिए आवेदन किया। शिकायत के बाद दोनो आरोपियों को पुलिस कप्तान के आदेश पर धर दबोचा गया। आरोपियों का नाम कुलदीप पाण्डेय ऊर्फ बंटी और जितेन्द्र सिंह ठाकुर है। दोनो आरोपियों को बीएनएस की धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2) के तहत न्यायालय में पेश कर रिमाण्ड पर लिया गया है।
आरोपियों का नाम,पता ठिकाना
1- कुलदीप पाण्डेय उर्फ बंटी पिता स्व अखिल पाण्डेय निवासी सागरदीप कालोनी फेस उस्तापुर थाना सकरी।
2.-जितेन्द्र सिंह ठाकुर पिता स्व हनुमान सिंह ठाकुर निवासी रेलवे फाटक के पास अमेरी थाना सकरी बिलासपुर।
सकरी पुलिस के अनुसार 11 नवम्बर को सकरी तहसीलदार अश्वनी कुमार कंवर ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर पांच अलग अलग अपराध दर्ज कराया। सकरी तहसीलदार ने बताया कि भूईयां एप सिटीजन पोर्टल में फर्जी रजिस्ट्री पेपर अपलोड कर नामातंरण का आवेदन किया गया। अपराध दर्जन करने के बाद पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के आदेश पर आरोपियों की पतासाजी अभियान चलाया गया।
खोजबीन के दौरान जानकारी मिली कि घटना उजागर होने के बाद जमीन की फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले मुख्य आरोपी कुलदीप पाण्डेय और जितेन्द्र सिंह ठाकुर फऱार हो गये। पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के आदेश पर फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए एसीसीयू के साथ संयुक्त टीम गठन का गठन किया गया।
लगातार पतासाजी के बाद संयुक्त टीम ने आरोपियो को 26 नवम्बर को गिरफ्तार किया गया । सकरी पुलिस के अनुसार आरोपी कुलदीप पाण्डेय आदतन बदमाश और शातिर ठग है। कुलदीप पाण्डेय के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली में भी अपराध दर्ज है। इसके अलावा कुलदीप के खिलाफ फर्जीवाडा की कई शिकायतें द0र्ज है। कुलदीप के साथ गिरफ्तार जितेन्द्र सिंह ठाकुर को न्यायालय के सामने पेश कर पुलिस रिमाण्ड में लिया गया ।
सकरी पुलिस के अनुसार आरोपियो से जमीन संबधित अन्य अपराधो में संलिप्ता की जानकारी मिल रही है। जल्द ही जानकारियों को साझा किया जाएगा।