India News

स्कूलों में फिर बम की धमकी से मचा हड़कंप, 20 स्कूलों को ईमेल से उड़ाने की चेतावनी

दिल्ली के स्कूलों को बीते कुछ दिनों से लगातार धमकी भरे ईमेल किए जा रहे हैं। ये ईमेल स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के हैं।

दिल्ली /दिल्ली में एक बार फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देकर सनसनी फैला दी गई है। शुक्रवार सुबह राजधानी के करीब 20 स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले, जिनमें स्कूलों को बम से उड़ाने की बात कही गई है। इनमें पश्चिम विहार और रोहिणी सेक्टर-3 के प्रमुख स्कूल शामिल हैं।

धमकी मिलते ही संबंधित स्कूलों में हड़कंप मच गया और प्रशासन तुरंत हरकत में आया।

दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंचकर स्कूल परिसरों की घेराबंदी करते हुए सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

पुलिस के अनुसार, रोहिणी सेक्टर-3 स्थित अभिनव पब्लिक स्कूल को सुबह 8 बजे बम की सूचना वाला मेल मिला, वहीं सेक्टर-24 के सावरन स्कूल को 8:16 पर धमकी भरा ईमेल भेजा गया। इससे पहले भी बीते कुछ दिनों में राजधानी के कई स्कूलों को इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं, जिससे छात्रों, अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन में भय का माहौल है।

पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल को भी बम से उड़ाने की चेतावनी दी गई है। सभी स्कूलों में कक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं और बच्चों को सुरक्षापूर्वक घर भेजने की व्यवस्था की गई है।

फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल की मदद से धमकी भेजने वाले अज्ञात आरोपी का सुराग तलाशने में जुट गई है। प्रशासन ने नागरिकों से शांति बनाए रखने और किसी भी अफवाह से बचने की अपील की है।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall