Business

बिटकॉइन ने तोड़ा नया रिकॉर्ड, $1.22 लाख के पार पहुंची कीमत – निवेशकों को साल के अंत तक $1.6 लाख तक की उम्मीद

क्रिप्टो दुनिया की सबसे ताकतवर करेंसी बिटकॉइन ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। सोमवार को बिटकॉइन ने $122,600 का आंकड़ा पार करते हुए अपनी नई सर्वकालिक ऊंचाई दर्ज की। सिंगापुर समयानुसार दोपहर 1:27 बजे यह उछाल दर्ज किया गया, जो कि क्रिप्टो ETF में लगातार आ रही तेजी का सीधा नतीजा है।

इससे पहले गुरुवार को बिटकॉइन ETF ने 2025 का अब तक का सबसे बड़ा निवेश देखा, जब एक ही दिन में $1.18 अरब की खरीदारी की गई। निवेशकों और विश्लेषकों का मानना है कि बिटकॉइन की यह तेज़ी निकट भविष्य में भी जारी रहेगी।

$125,000 तक पहुंचने की प्रबल संभावना
क्रिप्टो एक्सचेंज बीटीएसई के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर जेफ मेई ने कहा है कि मौजूदा उछाल की वजह लंबी अवधि के संस्थागत खरीदार हैं, और यह अगले एक-दो महीनों में बिटकॉइन को $125,000 तक ले जा सकता है। हालांकि, वैश्विक व्यापार विवादों के चलते थोड़ी गिरावट की आशंका जताई गई है, लेकिन दीर्घकालिक निवेशक अपनी स्थिति मजबूत बनाए हुए हैं।

नए क्रिप्टो कानून से बाजार में उत्साह
बिटकॉइन की उड़ान को और बल मिल सकता है, क्योंकि अमेरिकी कांग्रेस जल्द ही डिजिटल एसेट्स को लेकर नए कानून पारित करने की दिशा में है। ये कानून क्रिप्टो उद्योग के लिए स्पष्ट नियामक ढांचा तैयार करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी खुलकर क्रिप्टो का समर्थन कर रहे हैं, जिससे बाजार को सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं।

$160,000 तक पहुंच सकता है बिटकॉइन!

10x रिसर्च के CEO मार्कस थीलेन के अनुसार, अमेरिका अगर डिजिटल करेंसी में निवेश के लिए सॉवरेन वेल्थ फंड की घोषणा करता है, तो यह एक बड़ा टर्निंग पॉइंट हो सकता है। उन्होंने बताया कि बीते 6-8 हफ्तों में कॉर्पोरेट और संस्थागत निवेशकों ने बिटकॉइन ETF में करीब $15 अरब की खरीदारी की है।

उन्होंने कहा कि अगर फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति आक्रामक नहीं रही तो बिटकॉइन इस साल के अंत तक $140,000 से $160,000 के बीच भी पहुंच सकता है। हालांकि ब्याज दरों में वृद्धि और वैश्विक टैरिफ युद्ध इसकी रफ्तार पर ब्रेक भी लगा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG ki Baat