Bihar Assembly Election 2025-प्रशांत किशोर का तेजस्वी के गढ़ राघोपुर में शक्ति प्रदर्शन, 90 किलो लड्डू से तौले गए; जातिगत वोटिंग पर साधा निशाना!

Bihar Assembly Election 2025/पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल पूरे जोश के साथ मैदान में उतर चुके हैं और धुआंधार प्रचार अभियान चला रहे हैं। इसी कड़ी में जनसुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर भी जमीन पर उतरकर कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

Bihar Assembly Election 2025/हाल ही में वे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव के चुनावी क्षेत्र राघोपुर पहुंचे, जहां उनके जोरदार स्वागत में उन्हें 90 किलो लड्डुओं से तोला गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है।
राघोपुर में प्रशांत किशोर के स्वागत में भारी भीड़ उमड़ी और उनके समर्थन में खूब नारेबाजी भी हुई, जो उनकी बढ़ती लोकप्रियता का संकेत देता है। इसी दौरान, एक महिला ने प्रशांत किशोर को राघोपुर में बाढ़ की गंभीर समस्या से अवगत कराया। इस पर प्रशांत किशोर ने लोगों से सीधा सवाल करते हुए कहा कि, “अगर कल वोटिंग होगी और आप जाति के नाम पर वोट दे देंगे तो ये सब (बाढ़ जैसी समस्याएं) कैसे ठीक होगा?” यह संदेश बिहार की जातिगत राजनीति पर सीधा प्रहार था।
Bihar Assembly Election 2025/राघोपुर में मीडिया से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने बिहार की जनता को एक कड़ा संदेश दिया।
उन्होंने कहा, “देश और बिहार की जनता ये देख रही है कि जिस समाज में लोगों ने जाति के नाम पर, सामाजिक न्याय के नाम पर, खोखले वादों पर वोट दे दिया, जिसको वोट दिया, वो लोग राजा बन गए, वो हेलिकॉप्टर पर चल रहे हैं, जिन लोगों ने वोट दिया, उनके बच्चे आज भिखारी बनकर, मजदूर बनकर घूम रहे हैं। ना उनके पास पढ़ने की सुविधा है, ना खाने की सुविधा है और ना रहने की सुविधा है। पूरा बिहार ये देख रहा है।”
प्रशांत किशोर ने राघोपुर की बदहाल सड़कों का जिक्र करते हुए तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “राघोपुर की सड़क का ये हाल तब है, जब यहां के विधायक, डिप्टी सीएम और पथ निर्माण मंत्री थे। ग्रामीण कार्य मंत्री तेजस्वी यादव थे। इस क्षेत्र की हालत देखिए। बिहार में हर वो व्यक्ति जो जाति के नाम पर वोट दे रहा है, उसको सबक लेना चाहिए। अगर इसी तरह वोट देते रहोगे तो आपके बच्चे इसी तरह घूमते रहेंगे।”
गौरतलब है कि बिहार में 243 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को 121 सीटों पर और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को 122 सीटों पर होगा।














