educationIndia News

बीएड कॉलेज में प्रशिक्षण के दौरान बड़ा फर्जीवाड़ा, असली शिक्षिका की जगह ट्रेनिंग लेने पहुँची महिला गिरफ्तार

समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिला मुख्यालय स्थित एक बीएड कॉलेज में चल रहे पाँच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के दौरान जालसाजी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है।

प्रशिक्षण शिविर में एक शिक्षिका की जगह फर्जी तरीके से शामिल होने पहुँची एक महिला को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

घटना तब प्रकाश में आई जब प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज की जा रही थी। जब आरोपी महिला ने मशीन पर अपनी उंगली रखी, तो उसका मिलान संबंधित शिक्षिका के रिकॉर्ड से नहीं हुआ।

बार-बार प्रयास के बाद भी मिलान न होने पर कॉलेज कर्मियों को संदेह हुआ। जब कॉलेज प्रशासन ने कड़ाई से पूछताछ की, तो महिला टूट गई और उसने स्वीकार किया कि वह असली शिक्षिका नहीं है।

पुलिस जांच और पूछताछ में इस पूरे खेल का पर्दाफाश हुआ। विभूतिपुर प्रखंड के प्राथमिक उर्दू विद्यालय आलमपुर में पदस्थापित शिक्षिका हीना परवीन को इस पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में शामिल होना था।

अपनी जगह हीना परवीन ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लगुनिया रधुकंठ निवासी सोनी कुमारी (पत्नी कृष्णा कुमार) को पैसों का लालच देकर ट्रेनिंग में भेज दिया था।

मामले की सूचना मिलते ही कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पवन सिंह ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों और मुफस्सिल थाना पुलिस को बुलाया।

नगर थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि कॉलेज प्राचार्य की शिकायत पर आरोपी महिला को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

दूसरी ओर, जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने इस फर्जीवाड़े को बेहद गंभीरता से लिया है।

उन्होंने कॉलेज प्राचार्य से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है और ड्यूटी से गायब रहकर फर्जीवाड़ा करने वाली शिक्षिका हीना परवीन के विरुद्ध निलंबन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभाग अब इस बात की भी जांच कर रहा है कि क्या इससे पहले भी ऐसे मामलों में किसी अन्य की संलिप्तता रही है।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall