ChhattisgarhBusinessJob/VacancyLifestyleReligion

शराब विभाग की बड़ी कार्रवाई…सरकारी दुकान के 4 कर्मचारी गिरफ्तार..मिलावटी शराब का जखीरा जब्त..हजारों ठक्कन, रैपर शीशियां बरामद

किराये के मकान में दिया जा रहा था मिलावटखोरी को अंजाम

सरगुजा—-संभागीय उड़नदस्ता टीम ने ब़ड़ी कार्रवाई कर सरकारी शराब दुकान से मिलावटी शराब का जखीरा बरामद है। बताया जा रहा है कि मिलावटखोरी के खिलाफ प्रदेश की अब तक सबसे बड़ी कार्रवाई है। उड़नदस्ता टीम ने प्रतापपुर विदेशी मदिरा दुकान के चार कर्मचारियों को तत्काल गिरफ्तारी करवाया है। आबकारी उपायुक्त विजयसेन शर्मा ने बताया कि दुकानदारों ने मिलावट को अंजाम देने के लिए किराए का एक मकान भी लिया है। मिलावट के बाद पकड़े गए आरोपी सरकारी शराब दुकान से मिलावटी शराब बेचने का काम कर रहे थे। कार्रवाई के दौरान हजारों की संख्या में ठक्कन समेत कटिंग शराब की बोतलों को जब्त किया गया है।
संभागीय आबकारी उड़नदस्ता संभाग सरगुजा प्रभारी उपायुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा ने बताया कि आयुक्त आर संगीता के निर्देश और कलेक्टर आदेश पर उ़ड़नदस्ता की टीम ने मिलावटखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता की अगुवाई में उड़नदस्ता टीम ने सरकारी शराब दुकान से मिलावटी शराब का जखीरा जब्त किया है।
चार सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार
जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता की अगुवाई में मुखबीर की सूचना पर उड़न दस्ता टीम ने विदेशी मदिरा दुकान प्रतापपुर में धावा बोला। इस दौरान सूरजपुर की आबकारी टीम का भी सहयोग लिया गया। विदेशी मदिरा दुकान प्रतापपुर में दबिश के दौरान सुपरवाइजर अंशु सोनी सेल्समेन उपेंद्र चंद्रवंशी, संजय कुमार और मल्टीपरपज वर्कर राजा पंडवार को पकडा को गया।
मिलावटी शराब का जखीरा जब्त
सरकारी दुकान जांच पड़ताल के दौरान संयुक्त टीम ने  31 नग पानी की बोतलों में मदिरा का कटिंग पाया। 31 लीटर विदेशी मदिरा व्हिस्की, 11 नग रॉयल चैलेंज व्हिस्की की बोतलों में मिलावटी शराब जब्त किया। इसके अलावा 35 नग गोवा स्पेशल की अद्धी में  कुल 63 लीटर मिलावटी मदिरा को टीम ने बरामद किया।
किराए के मकान में मिलावट का धंधा
विजयसेन शर्मा ने बताया कि सरकारी मदिरा दुकान में मिलावटी मदिरा शऱाब बरामद करने के साथ ही टीम ने मिलावटखोरी को अंजाम देने वाले अड्डे पर भी धावा बोला। जांच पड़ताल के दौरान जानकारी मिली कि मिलावटखोरी को सरकारी दुकान से करीब तीन किलोमीटर दूर किराए के एक मकान में अंजाम दिया जा रहा है। टीम ने  तलाशी के दौरान किराए के मकान से भारी मात्रा में मदिरा की  शीशियो की करीब 3 हजार ढक्कन जब्त किया। इसके साथ ही 200  खाली शिशियों समेत 250 से अधिक लेवल रैपर कब्जे में लिया गया है।
 
बड़ी कार्रवाई को दिया गया अंजाम
सभी अवैध मिलावटी मदिरा,, शीशी ,ढक्कन,, रैपर बरामद करने के साथ चारों आरोपियों को हिरासत में लिया गया। चारो आरोपियों सुपरवाइजर अंशु सोनी सेल्समेन उपेंद्र चंद्रवंशी, संजय कुमार और मल्टीपरपज वर्कर राजा पंडवार के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) 38(क) का 39 (ग) एवं 59 (क) के तहत अपराध कायम किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को सूरजपुर न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कराया गया है।
 विशेष प्रयास की सराहना
      मामले में संभागीय उड़नदस्ता उपायुक्त विजयसेन ने बताया कि बहुत दिनों से प्रतापपुर विदेशी मदिरा दुकान में मिलावटी शराब बेचने की जानकारी मिल रही थी। कई बार जांच के बाद भी सफलता हाथ नहीं लग रही थी। पुख्ता सबूत के बाद शुक्रवार आबकारी उड़नदस्ता की टीम ने दबिश देकर बड़े घोटाले को उजागर किया है। सम्पूर्म कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता समेत जिला सूरजपुर आबकारी उप निरीक्षक प्रदीप वर्मा समेत स्टाप का विशेष प्रयास सराहनीय रहा ।
एक पंथ दो काज...पहले जगतमाता का दर्शन...फिर मंत्रणा...डीएम अवनीश और कप्तान रजनेश ने कहा...शांति व्यवस्था से कोई समझौता नहीं

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close