India News

संयुक्त पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई….भारी मात्रा में मध्यप्रदेश की अंग्रेजी शराब बरामद….भागने से पहले आरोपी गिरफ्तार

एसीसीयू और चकरभाठा पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई

बिलासपुर—चकरभाठा और एसीसीयू की संयुक्त पुलिस टीम ने कार्रवाई कर मध्यपप्रदेश से अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी अनिल वाधवानी से पुलिस ने 20 बॉटल महंगी अंग्रेजी शराब बरामद किया है। बरामद 15 लीटर शराब अलग अलग कंपनियों की हैं।
पुलिस के अनुसार मुखबीर से जानकारी मिली कि आर्शिवाद वैली के सामने आश्रम मंदिर के पास अनिल वाधवानी अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की बिक्री करने वाला है। आरोपी ने अपने बैग में मध्यप्रदेश की अंग्रेजी शराब छिपाकर रखा है। जानकारी के बाद पुलिस टीम ने कार्रवाई के पहले खबर को पुख्ता किया।
मामले को पुलिस कप्तान समेत अन्य आलाधिकारियों के संज्ञान में लाया गया। चकरभाठा और सायबर पुलिस टीम ने घटना स्थल आर्शिवाद वैली के सामने आश्रम मंदिर के पास पहुंचकर आरोपी को घेराबंदी कर धर दबोचा। संदेही व्यक्ति ने भागने का प्रयास भी किया। लेकिन पुलिस के सामने एक नहीं चली। आरोपी से एक लाल रंग की सफारी ट्राली बैग में अंग्रेजी शराब छानबीन के दौरान जब्त किया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम कोरबा निवासी अनिल वाधवानी बताया। आरोपी ने जानकारी दिया कि हाल फिलहाल रामावैली में रहता है। मध्यप्रदेश की महंगी अंग्रेजी शराब जब्त करने के बाद आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट 34(2), 59(क), 36 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी से  Blenders Pride का 10 बॉटल, Royal stag whisky का 05 बॉटल, mecdowells no 1 whisky का 3 और 100 pipers जब्त किया गया है। सभी बाटल पर मध्य प्रदेश का हॉलमार्क लगा हुआ पाया गया।
इलाज के बदले डॉक्टर ने मांगा रूपया...वीडियो वायरल...आयुष अपर संचालक ने थमाया नोटिस..सात दिनों में देना होगा जवाब

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close