
Bhupesh Baghel vs Dhirendra Shastri- पं. धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर बिफरे भूपेश बघेल
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को 'कल का बच्चा' बताते हुए शास्त्रार्थ की चुनौती दी है। वहीं दीपक बैज ने रायपुर मॉल तोड़फोड़ पर सरकार को घेरा।
Bhupesh Baghel vs Dhirendra Shastri।रायपुर। छत्तीसगढ़ के भिलाई में आयोजित हनुमंत कथा के दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लेकर दिए गए बयान पर सियासत गरमा गई है।
Bhupesh Baghel vs Dhirendra Shastri।बघेल ने शास्त्री के बयान पर पलटवार करते हुए उन्हें ‘कल का बच्चा’ और ‘बीजेपी का एजेंट’ करार दिया है। गौरतलब है कि धीरेंद्र शास्त्री ने कथित तौर पर बघेल को ‘विदेश चले जाने’ की सलाह दी थी, जिस पर अब छत्तीसगढ़ की राजनीति में जुबानी जंग तेज हो गई है।
Bhupesh Baghel vs Dhirendra Shastri।भूपेश बघेल ने कड़े लहजे में कहा कि धीरेंद्र शास्त्री छत्तीसगढ़ केवल पैसा बटोरने के लिए आते हैं। उन्होंने कहा, “धीरेंद्र शास्त्री से मेरा बेटा भी 10 साल बड़ा है, वह कल का बच्चा है।
वह हमें सनातन धर्म क्या है, यह सिखाएंगे? जब उनका जन्म भी नहीं हुआ था, तब से मैं हनुमान चालीसा पढ़ रहा हूं।”
बघेल ने शास्त्री को चुनौती देते हुए कहा कि यदि उनमें साहस है, तो वे छत्तीसगढ़ के किसी भी स्थानीय साधु-संत से शास्त्रार्थ करके दिखाएं। उन्होंने ‘दिव्य दरबार’ पर तंज कसते हुए पूछा कि यदि लोग वहां से ठीक हो रहे हैं, तो सरकार को मेडिकल कॉलेज खोलने की क्या जरूरत है?
पूर्व मुख्यमंत्री ने धीरेंद्र शास्त्री पर राजनीतिक एजेंडा चलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि शास्त्री छत्तीसगढ़ को अशांत करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि यह कबीर और गुरु घासीदास की वाणी का प्रदेश है, जो शांति का टापू है।
जब धीरेन्द्र शास्त्री का जन्म नहीं हुआ था तब से हम हनुमान चालीसा, बजरंग बाण पढ़ रहे हैं.
वो हमें सिखाएंगे सनातन धर्म क्या है?
मेरे ससुराल में ही 5 साधु हैं, इनके तरह ढोंगी नहीं हैं. pic.twitter.com/2uJXnWkXBN— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 26, 2025
बघेल के अनुसार, शास्त्री बीजेपी के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं और उन्हें हिम्मत है तो दूसरे प्रदेशों में जाकर ऐसे बयान देकर दिखाएं।
वहीं, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने रायपुर के मैग्नेटो मॉल में बजरंग दल द्वारा की गई तोड़फोड़ को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा।
बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून-व्यवस्था (Law & Order) पूरी तरह खत्म हो गई है। एक विशेष धर्म को निशाना बनाकर मॉल में उत्पात मचाया गया, लेकिन अपराधी अब भी खुलेआम घूम रहे हैं।
उन्होंने भाजपा पर दोहरी नीति का आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री चर्च जाकर प्रार्थना करते हैं, तो दूसरी तरफ उनके लोग सड़कों पर उत्पात मचाते हैं।
आगामी दिल्ली दौरे को लेकर दीपक बैज ने बताया कि कल कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की अहम बैठक होगी। इसमें संगठन विस्तार और आगामी 4-5 महीनों के लिए चुनावी रोडमैप तैयार किया जाएगा।
प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के भविष्य की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा, उन्होंने रायपुर में मुस्लिम समाज के प्रदर्शन और हज यात्रियों के साथ पुलिसिया व्यवहार की निष्पक्ष जांच की मांग भी उठाई।











