
ChhattisgarhBilaspur News
कहर टूटने से पहले…पीड़ित परिवार को मिला नया जीवन…सड़क पर आने से बाल बाल बचा कैसे बचा मुजफ्फर का घऱ…पढ़ें खबर
डायलिसिस पर खर्च हो गयी जमा पूंजी
बिलासपुर—एक बार फिर मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना ने आर्थिक रूप से कमजोर गरीब किसान परिवार को विखरने से बचा लिया है। योजना से मंगला के किसान परिवार को नया जीवन दिया है। किडनी की गंभीर बीमारी के इलाज में सरकार ने मदद का हाथ बढ़ाया है। बुरी तरह से टूट चुके किसान परिवार और मरीज ने प्रदेश सरकार के प्रति कृतज्ञता जाहिर किया है।
मंगला स्थित किसान परिवार के सदस्य मुजफ्फर खान को डाक्टर ने बताया कि किडनी की गंभीर बीमारी से ग्रस्त है। इलाज में लाखों रूपये खर्च होंगे। इतना ही सुनते ही ना केवल मुजफ्फर खान बल्कि पूरा परिवार सदमें आ गया। लोगों से जानकारी मिलने के बाद मुजफ्फ के परिजनों ने गंभीर बीमारी के लिए जगह जगह दरवाजा खटखटाया। अन्त में मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के इलाज कराये जाने को लेकर आवेदन किया।सरकार ने योजना के तहत पीड़ित परिवार को इलाज के लिए लाखों रूपये दिए। राशि मिलने के बाद परिवार के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जाहिर किया है। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार जिले में अब तक एक साल में 131 परिवार ने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना का लाल ले चुके हैं। इसमें एक परिवार मंगला निवासी मुजफ्फर खानाक किसान परिवार भी शामिल है।
मंगला निवासी किसान परिवार के परिजनों ने बताया कि मुजफ्फर खान 2 साल से किडनी की गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। अब तक इलाज में लाखों रूपये खर्च हो चुके हैं। परिजनों ने बताया कि मुजफ्फर खान का इलाज बिलासपुर स्थित प्रदेश के बड़े अस्पताल में चल रहा है। ईलाज के दौरान लाखों रूपये खर्च हुए । जमा पूंजी खत्म होने के बाद उनके सामने जीने मरने की स्थिति बन गयी।
मुजफ्फर खान के बेटे मुश्ताक खान ने बताया कि जानकारी के बाद मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना का लाभ पाने आवेदन किया। इसके पहले हमारा परिवार सड़क पर आता । सरकार ने आवेदन पर मुहर लगा दिया। अब पिता की डायलिसिस और दवाओं का खर्च आसान हो गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार जाहिर करते हुए मुश्ताक ने बताया कि सरकार से मिली आर्थिक सहायता से पिता और परिवार को नया जीवन मिला है। मुजफ्फर खान की पत्नी बिल्किस बानों ने कहा कि यदि समय पर सहायता नहीं मिलती तो परिवार पर कहर टूटना निश्चित था।
सीएमएचओ डॉ. प्रभात श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत गंभीर रोगों के इलाज के लिए 25 लाख रूपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। जिले में अब तक 636 लोगों ने योजना के लाभ ले चुके हैं। इस वर्ष जिले के 131 मरीजों को योजना का लाभ मिला है।