Chhattisgarh

सिम खऱीदते समय रहें सावधान…बिना जानकारी ग्राहक का लिया फ्रिंगर प्रिंट..नए सिम से 44 लाख की ठगी को दिया अंजाम

ग्राहक को पता नहीं...और फिर दुकानदार ने दिया बड़े अपराध को अंजाम

रायपुर—शेयर बाजार में मुनाफ दिलाने के नाम पर 44 लाख की ठगी को अंजाम देेने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी दुर्ग जिला स्थित बघेरा का रहने वाला है। पुलिस ने साइबर आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ कर खाता होल्ड कराया है। आरोपी के खाते में पुलिस ने 13 लाख रूपया भी बरामद किया है।
पुलिस अधिकारी मनोज नायक ने बताया कि न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र स्थित अमलीडीह निवासी संजय वर्मा ठगी का अपराध दर्ज कराया। पीड़ित ने बताया कि शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम पर  44 लाख रूपयों की ठगी हुई है। मामले को लेकर आईपीसी की धारा 420,34 के तहत अपराध दर्ज किया गया। मामले की जानकारी रेंज साइबर थाना पुलिस को भी दी गयी।पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने मोबाइल नंबर 9109750934 से वॉट्सएप  कॉल कर झांसा में लिया। आरोपी ने बताया कि ट्रेडिंग बाजार में रूपया लगाने से दोगुना मुनाफा होगा। बहकावे में आकर अलग अलग समय में 44 लाख रूपया बाजार में  लगाया। पुलिस ने मामले को तत्काल विवेचना में लिया।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 
पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा के निर्देश पर रेंज साइबर थाना पुलिस ने छानबीन अभियान चलाया। इस दौरान तकनिकी साक्ष्य को एकत्रित किया गया। इसके पहले आरोपी तक पुलिस पहुंचती आरोपी का विभिन्न बैंक अकाउन्ट को होल्ड किया गया। करीब 13 लाख जब्त किया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस ने बताए गए नंबर का पता लगाया। जानकारी मिली कि नम्बर दुर्ग स्थित कुथरेल निवासी परमेश्वर का है। छानबीन में पता चला कि  कंपनी एजेंट विक्की देवांगन ने 14 फरवरी 24 को पोर्ट करते समय परमेश्वर का दो बार फिंगर प्रिंट लिया। विक्की देवांगन ने  दस्तावेजों का स्कैन कर परमेश्वर के नाम पर अतिरिक्त सिम एक्टिव कराया। बाद में सिम को अधिक राशि लेकर बेच दिया ।
जानकारी के बाद पुलिस टीम ने आरोपी विक्की देवांगन को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने 44 लाख की ठगी का जुर्म कबूल किया। गिरफ्तार कर न्यायालय के हवाले किया गया है। पुलिस ने आरोपी से 2 नग मोबाइल जब्त किया है। साथ ही विभिन्न खाता में पाए गए 13 लाख रूपयों को होल्ड कराया है।
मेयर आरक्षण सूची जारी.. महिलाओं और OBC का जैकपोट.. चढ़ गया चुनावी बुखार

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close