Chhattisgarh

Bastar Olympic- बस्तर ओलंपिक में शामिल होने बाईक रैली निकालकर लोगो को दी गई जानकारी

Bastar Olympic- छत्तीसगढ़ शासन द्वारा परंपरागत खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य तथा बस्तर संभाग के जनजातीय बहुल्य एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र के खेलों में अपार नैसर्गिंक क्षमताओं के विकास के साथ-साथ इस क्षेत्र में शासन एवं जनता के मध्यम मजबूत संबंध स्थापित कर यहॉ के युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ने, उनके रचनात्मक एवं खेल प्रतिभा को पहचनाकर खिलाड़ी के रूप में तैयार करने हेतु बस्तर ओलंपिक 2024 का आयोजन किया जा रहा है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

Bastar Olympic- जिले के बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान से बस्तर ओलंपिक में शामिल होने बाईक रैली निकालकर लोगो को जानकारीे दी गई। बाईक रैली मैदान से निकलकर पुराना बस स्टैण्ड होते हुआ जयस्तंभ चौक होते हुए गौरवपथ होते हुए बखरूपारा पहुंची वहा से निकलकर जगदीश मंदिर, पाठक चौक, नगरपालिका कार्यलय होते हुए घण्डी चौक, आड़िटोरियम होते हुए पुनः मैदान से संपन्न हुआ।

Bastar Olympic- बाईक रैली में जिला पंचायत सदस्य प्रताप मण्डावी, पार्षद जैकी कश्यप, प्रमिला प्रधान, नरेन्द्र मेश्राम, कलेक्टर बिपिन मांझी, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक रॉबिनसन गुरिया, एस.डी.एम. अभयजीत मण्डावी, सहायक आयुक्त राजेन्द्र सिंह, उपसंचालक पंचायत विक्रम बहादुर, तहसीलदार सौरभ चौरसिया, चिराग रामटेके सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए।

Bastar Olympic- बस्तर ओलंपिक में 14 से 17 वर्ष एवं 17 अधिक आयुवर्ग के युवक-युवतियॉं भाग ले सकेंगे। इसके अलावा विशेष रूप से माओवाद प्रभावित दिव्यांगों तथा आत्मसमर्पित माओवादियों का खेल प्रतियोगिताएं सीधे संभाग स्तर पर आयोजित की जाएगी। विजेता खिलाड़ियों को गणवेश, प्रमाण पत्र, ट्रॉफी, शील्ड, नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। बस्तर ओलंपिक में भाग लेने हेतु ऑनलाईन एवं ऑफलाईन के माध्यम से पंजीकृत खिलाड़ी बस्तर ओलंपिक 2024 में सम्मिलित हो सकेंगे। जिला में उक्त आयोजन के संबंध में कलेक्टर श्री बिपिन मांझी द्वारा आयोजन की तिथि निर्धारित कर दी गयी है। विकासखण्ड स्तरीय बस्तर ओलंपिक खेल प्रतियोगिता विकासखण्ड नारायणपुर में 09 से 11 नवंबर तक क्रीड़ा परिसर मैदान नाराणपुर में आयोजित की जाएगा तथा विकासखण्ड ओरछा में 14 से 16 नवंबर को आयोजित की जाएगा। विकासखण्ड स्तरीय बस्तर ओलंपिक का अपरिहार्य कारण से जिला मुख्यालय नारायणपुर में आयोजित की जाएगा।

01 नवम्बर को जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री राजीव सिंह बघेल द्वारा रात्रि 09.00 बजे जिला अस्पताल नारायणपुर के NRC एवं ???? वार्ड का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उक्त वार्डों में कुछ खामियाँ पाई गई जिसे अतिशीघ्र दूर करने हेतु वार्ड प्रभारियों को निर्देशित किया गया। डीपीएम द्वारा बताया गया कि छुटटी के दिनों में मरीजों को रात में उचित और पर्याप्त सेवा मिल रही है कि नहीं यह जानने का प्रयास किया गया।

CG News-पुलिस आरक्षक ने आत्महत्या से पहले हाथ पर लिखा- “भर्ती ड्यूटी में कर्मचारियों को फंसाया जा रहा

यह रात्रिकालीन औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहेगा। यह गतिविधि आगामी दिवस में Sub Health Centres से लेकर जिला अस्पताल हर जगह visit होगी। कलेक्टर ने जिले में कार्यरत स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है, रात में भी मरीजों को पूरी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं।

05 नवंबर को जिले में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्योत्सव 2024 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन की समस्त विभाग एवं अन्य विभाग द्वारा अपने-अपने विभागों की प्रदर्शनीय लगाया गया। जिसमें कृषि विज्ञान केंद्र, नारायणपुर द्वारा समन्वित कृषि प्रणाली पर आधारित फसल उत्पादन के साथ-साथ पषुपालन, मछली पालन, बटेर पालन, मुर्गी पालन इत्यादि से कृषकों की आय में वृद्धि के उद्देष्य से प्रदर्शनीय लगाया गया था, जिसमें कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रदर्शनी को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। द्वितीय स्थान पर पंचायत विभाग और तृतीय स्थान रेशम विभाग को प्राप्त हुआ एवं सात्वना पुरस्कार के रूप में आदिवासी विकास विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग शामिल है।

कृषि विज्ञान केन्द्र के तकनीकी मार्गदर्शन में महिला स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित मिलेट कैफे द्वारा लघु धान्य फसल (कोदो, कुटकी व रागी) द्वारा निर्मित उत्पाद जैसे-डोसा, ईडली, बड़ा, केक, मॉल्ट एवं अन्य उत्पाद का प्रदर्षन किया गया जिसके माध्यम से लोगो को लघु धान्य फसलों में उपलब्ध पोषक तत्व के बारे में जानकारी दी गई एवं उसके महत्व पर जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा स्टॉल का अवलोकन किया गया जिसके द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र नारायणपुर को उत्कृष्ट स्टॉल प्रदर्शनीय हेतु प्रथम पुरस्कार प्रदाय किया गया साथ ही कलेक्टर श्री बिपिन मांझी द्वारा प्रदर्शनीओ की सराहना की गई।

बड़ी कार्रवाईः शहर के दो बड़े बार में राज्य उड़न दस्ता टीम का छापा...भारी मात्रा में बिना होलोग्राम शराब बोतलें बरामद...बाहरी राज्यों की अवैध मदिरा भी जब्त
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close