India News

Bastar news: करोड़पति साइबर ठग समेत तीन गिरफ्तार

Bastar news।छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में online ठगी कर करोड़ों की कमाई करने वाले एक अंतरराज्यीय cyber ठग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बस्तर पुलिस ने मुख्य आरोपी अब्दुल मजीद समेत तीन लोगों को जामताड़ा (jharkhand) और mumbai से गिरफ्तार किया है।

गिरोह ने APK फाइल (एंड्रॉइड पैकेज किट) के माध्यम से लोगों के mobile फोन हैक कर कुल 1 करोड़ 15 लाख 775 रुपये की धोखाधड़ी की थी, जिसमें से 7 लाख रुपये की ठगी बस्तर के लोगों से हुई।

जनवरी 2025 में jagdalpur के तिरंगा चौक निवासी अमलेश कुमार ने बोधघाट थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि axis bank कस्टमर केयर के नंबर से उन्हें फोन आया और लोन का प्रस्ताव दिया गया।

Loan मना करने के बावजूद उनके मोबाइल पर OTP आने लगे और खाते से क्रमशः 500, 4 लाख, 500 व 3.40 लाख रुपये कट गए। Bank जांच में पता चला कि 21 जनवरी को उनके नाम पर 7.33 लाख रुपये का फर्जी लोन नेट बैंकिंग के माध्यम से लिया गया और मेल ID भी बदल दी गई थी।

Sp शलभ सिन्हा ने तत्काल DSP गीतिका साहू और साइबर निरीक्षक गौरव तिवारी की अगुवाई में एक विशेष टीम गठित की। टीम ने mobile नंबर और बैंक खातों की ट्रेसिंग, सीडीआर एनालिसिस और लोकेशन ट्रैकिंग की।

जांच में ठगों की लोकेशन जामताड़ा और mumbai में मिली। इसके बाद निरीक्षक शिवानंद, दिलबाग सिंह और दो अन्य जवानों की टीम को मौके पर भेजा गया, जहाँ मुंबई से कार्तिकेय राय (20) और संतोष कुमार (41) को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही मुख्य आरोपी अब्दुल मजीद (45) को जामताड़ा, झारखंड से दबोचा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG ki Baat
close