अजब-गजब मामला! जीजा साली को भगा ले गया… तो अगले दिन साला जीजा की बहन को लेकर फरार

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक अनोखा प्रेम-प्रसंग सामने आया है, जहां रिश्तों का ऐसा जाल उलझा कि एक के बाद एक दो जोड़े घर से फरार हो गए। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है, और अब यह मामला पुलिस तक पहुंच गया है.

बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक की शादी करीब 6 साल पहले हुई थी। शादी के बाद उसके दो बच्चे भी हुए। लेकिन धीरे-धीरे, उसकी नजदीकियां अपनी छोटी साली से बढ़ने लगीं और दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया।
कहानी में नया मोड़ तब आया जब युवक की बहन और उसकी पत्नी के छोटे भाई (यानी उसके साले) के बीच भी प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया।
24 घंटे में दो फरारियां
23 अगस्त को, पहले जीजा अपनी साली को लेकर घर से फरार हो गया। जब परिवार के लोग उनकी तलाश में जुटे थे, तो उसके ठीक 24 घंटे बाद, 24 अगस्त को, युवक का साला उसकी बहन को लेकर भाग गया। इस घटना ने दोनों परिवारों को हिलाकर रख दिया और पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गई।
15 दिन की खोजबीन के बाद, पुलिस ने चारों को पकड़कर कोतवाली बुलाया।
वहां दोनों परिवारों ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन दोनों युवतियां अपनी जिद पर अड़ी रहीं। जीजा के साथ गई साली ने साफ कहा कि वह उसी के साथ रहना चाहती है, और इसी तरह साले के साथ गई जीजा की बहन ने भी अपने प्रेमी का साथ छोड़ने से इनकार कर दिया।
थानेदार अरुण कुमार ने बताया कि अभी तक किसी भी परिवार ने कोई औपचारिक शिकायत (तहरीर) नहीं दी है। पुलिस दोनों परिवारों को समझाने का प्रयास कर रही है, लेकिन यदि कोई तहरीर मिलती है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रिश्तों का यह अनोखा मामला लोगों के बीच कौतूहल और बहस का विषय बना हुआ है।














