sports

AUS vs IND Boxing Day Test Match : भारत के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग 11

AUS vs IND Boxing Day Test Match

AUS vs IND Boxing Day Test Match: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्ऱॉफी 2024-25 के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्सिंग-डे यानी 26 दिसंबर से खेले जाने वाले इस टेस्ट मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग 11 में 2 बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। इस टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले को जहां टीम इंडिया ने अपने नाम किया था तो वहीं दूसरे मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी करने के साथ सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया था। ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला गया इस सीरीज का तीसरा मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ था। अब सभी की नजरें मेलबर्न के मैदान पर खेले जाने वाले सीरीज के आखिरी टेस्ट मुकाबले पर टिकी हुई हैं।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

 

ट्रेविस हेड बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के लिए फिट घोषित हुए

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच से एक दिन पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्लेइंग 11 में दो बदलाव की जानकारी देने के साथ ये भी साफ कर दिया कि इस मुकाबले के लिए ट्रेविस हेड ने फिटनेस टेस्ट को पास कर लिया है। अब तक इस सीरीज में किसी एक बल्लेबाज का दबदबा देखने को मिला है तो वह ट्रेविस हेड हैं, जिन्होंने 5 पारियों में 81.80 के औसत से 409 रन बनाए हैं। गाबा टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद हेड की फिटनेस को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे थे लेकिन उन्होंने मेलबर्न टेस्ट के लिए अपनी फिटनेस को साबित करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम को राहत देने का काम जरूर किया है।

भारत के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग 11 को लेकर बात की जाए तो उसमें 2 बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। पहले तीन मुकाबलों में बल्ले से कोई खास प्रदर्शन नहीं करने वाले ओपनिंग बल्लेबाज नाथन मैक्सविनी की जगह पर 19 साल के खिलाड़ी सैम कोंस्टास को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला है।

IND vs AUS- पर्थ में क्या होगी टीम इंडिया की प्लेइंग -11, जानें पहले टेस्ट से जुड़ी सभी बड़ी बातें

वहीं इसके अलावा इस पूरी सीरीज से अब बाहर होने वाले तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की जगह पर स्कॉट बोलैंड की टीम में वापसी हुई है।

भारत के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग 11

उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नश लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close