Business

Amul Price Cut: अमूल का ग्राहकों को बड़ा तोहफा! 700 से ज्यादा प्रोडक्ट्स की कीमतें घटाईं, जानें कितने सस्ते हुए मक्खन और घी

अमूल ने अपने कई लोकप्रिय उत्पादों की कीमतों में कटौती की है। यहाँ कुछ प्रमुख प्रोडक्ट्स की नई कीमतें दी गई हैं:

Amul Price Cut।दिल्ली।देश की सबसे बड़ी डेयरी कंपनी अमूल ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। जीएसटी दरों में कटौती का फायदा ग्राहकों तक पहुंचाते हुए कंपनी ने अपने 700 से ज्यादा उत्पादों की कीमतें कम कर दी हैं।

Amul Price Cut।यह नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू हो जाएंगी। अमूल का यह कदम डेयरी उत्पादों की खपत बढ़ाने और किसानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

अमूल ने अपने कई लोकप्रिय उत्पादों की कीमतों में कटौती की है। यहाँ कुछ प्रमुख प्रोडक्ट्स की नई कीमतें दी गई हैं:

 मक्खन (100 ग्राम): इसकी कीमत 62 से घटकर 58 हो गई है।

 घी (1 किलो): इसमें ₹40 की बड़ी कटौती की गई है, और अब यह 610 प्रति किलो मिलेगा।

 प्रोसेस्ड चीज ब्लॉक (1 किलो): यह ₹30 सस्ता होकर अब ₹545 प्रति किलो हो गया है।

 फ्रोजन पनीर (200 ग्राम): इसकी कीमत ₹99 से घटाकर ₹95 कर दी गई है।

इनके अलावा, दूध, आइसक्रीम, चॉकलेट, बेकरी आइटम, और फ्रोजन स्नैक्स सहित कई अन्य उत्पाद भी सस्ते हो गए हैं। 

मीडिया रिपोर्ट मुताबिक अमूल का मानना है कि कीमतें कम होने से डेयरी उत्पादों की मांग बढ़ेगी, खासकर शहरी क्षेत्रों में।

गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF), जो अमूल ब्रांड का संचालन करती है, का कहना है कि यह कटौती सीधे तौर पर जीएसटी दर में कमी का लाभ ग्राहकों को दे रही है।

जीसीएमएमएफ 36 लाख किसानों की सहकारी संस्था है, और कंपनी का मानना है कि बढ़ी हुई बिक्री से किसानों को भी फायदा होगा।

Back to top button
CG ki Baat