Chhattisgarh

ACB arrested AE: एसीबी ने 25 हजार की रिश्वत लेते विद्युत विभाग के एई को किया गिरफ्तार

ACB arrested AE। ACB की टीम ने विद्युत विभाग में पदस्थ असिस्टेंट इंजीनियर (एई) को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एई लखनपुर डिवीजन में पदस्थ है। फ्लाई ऐश ईंट का कनेक्शन देने के एवज में एई ने रिश्वत की मांग की थी। इसकी शिकायत संबंधित व्यक्ति ने एसीबी अंबिकापुर की टीम से की थी।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

ACB arrested AE।इसके बाद प्लान बनाकर एसीबी की टीम ने बुधवार की दोपहर शहर के नमनाकला स्थित पावर हाउस कार्यालय में रिश्वत लेते एई को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

ACB arrested AE।शुरुआती जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति को फ्लाई ऐश ब्रिक्स का प्लांट लगाना था। प्लांट में कनेक्शन लेने के लिए उसने लखनपुर विद्युत विभाग में पदस्थ एई सचिन भगत (ACB arrested AE) से संपर्क किया। इस पर एई ने कनेक्शन देने के बदले 25 हजार रुपए रिश्वत की मांग की।

फ्लाई ऐश ब्रिक्स के संचालक ने इसकी शिकायत एसीबी अंबिकापुर की टीम से की। रिश्वत मांगने संबंधी बात की पुष्टि हो जाने के बाद एसीबी (ACB arrested AE) की टीम ने बुधवार का दिन निर्धारित किया था।

एई ने शिकायत करने वाले व्यक्ति को रिश्वत के रुपए लेकर शहर के नमनाकला स्थित विद्युत विभाग के पावर हाउस कार्यालय में बुलाया था।

एसीबी (ACB arrested AE) की टीम ने शिकायत कर्ता को केमिकल लगे 25 हजार रुपए देकर एई को देने भेजा।

जबकि टीम के सदस्य आस-पास ही मौजूद रहे। जैसे ही एई ने 25 हजार रुपए लिए, वहां मौजूद एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया। टीम द्वारा आगे की प्रक्रिया की जा रही है।

लाखों रूपयों की वायर चोरी...आरोपी गिरफ्तार...हत्या का फरार आरोपी पकड़ा..पुलिस ने इसे ओडिशा में धर दबोचा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close