
जेल प्रहरी को पटाया…महंगे हॉटल में पत्नी के साथ बिताय निजी पल…बन्दी के बच्चों के साथ मॉल में आरक्षक ने किया ऐश
इलाज के बहाने कस्टम मिलिंग धांधली का आरोपी आया बाहर
रायपुर—कस्टम मिलिंग घोटाले का आरोपी इलाज के बहाने एक दिन के लिए बाहर आया। जेल प्रहरी को पटाकर अपने बच्चों के साथ मॉल घूमने भेज दिया। इसके बाद महंगे हॉटल वेनिंगटन में पत्नी के साथ निजी पल बिताया। इतना ही नहीं रसूखदार आरोपी हॉटल में ही दरबार लगाकर परिजनों के साथ समय बिताुया। बहरहाल मामले सामने आने के बाद आरक्षक को जेल प्रशासन ने सस्पेंड कर दिया है।
मामला रायपुर सेन्ट्रल जेल से है। रसूखदार बन्दी इलाज के बहाने जेल से बाहर निकला और मौज करने के बाद दुबारा जेल पहुंचा। जानकारी के अनुसार कस्टम मिलिंग घोटाले का आरोपी रोशन चंद्राकर कस्टम मिलिंग घोटाले में सेन्ट्रल जेल रायपुर में बन्दी है। बन्दी को पुलिस ने इलाज के बहाने जेल से बाहर निकाला। इस दौरान आरोपी 5 घंटे तक होटल में मौज किया..। मामला 2 अगस्त दोपहर 12 से 5 बजे के बीच का है। रोशन चंद्राकर होटल वेनिंगटन में अपनी पत्नी के साथ निजी पल भी बिताया।
इस दौरान आरोपी ने परिवार के साथ हॉटल में लंच भी लिया। इसके अलावा आरोपी परिचितों के साथ होटल में मुलाकात भी किया है। रोशन चन्द्राकर ने जेल प्रहरी को को बच्चों के साथ पंडरी स्थित सिटी सेंटर माल घूमने के लिए भेजा। लोगों ने माल घूमने के दौरान वर्दी पर टीशर्ट पहना था।
इस घोटाले का मुख्य आरोपी
छत्तीसगढ़ के कस्टम राइस मिलिंग घोटाले का आरोपी रोशन चन्द्राकर राइस मिलर्स एसोसिएशन का पूर्व कोषाध्यक्ष है। पद पर रहने के दौरन रोशन चन्द्राकर लेवी वसूलने के अलावा अधिकारियों के लिए लाइजनिंग का काम करता था। कमीशन नहीं देने वाले मिलर की शिकायत अधिकारियों से करता था। कारोबारियों के अनुसार इसके बाद अधिकारी बेवजह मिलर्स को परेशान करते थे। रूपया देने के बाद आरोपी के कहने पर अधिकारी काम किया करते थे।
क्या है मामला
पीड़ित मिलर्स के अनुसार ई़़डी जांच में पाया गया कि कमीशन वसूली का काम तत्कालीन जिला मार्केटिंग अधिकारी प्रीतिका पूजा केरकेट्टा को मनोज सोनी ने रोशन चंद्राकर के माध्यम से निर्देश दिया था। रोशन चंद्राकर कमीशन नहीं देने वाले मिलर्स की जानकारी प्रीतिका को देता था। मार्केटिंग अधिकारी प्रीतिका कमीशन नहीं देने वाले मिलर्स का काम रोक देती थी।
कस्टम मिलिंग मामले में हुई भ्रष्टाचार की जांच और मनोज सोनी की गिरफ्तारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने राइस मिलर्स को समंस जारी किया। एसोसिएशन से जुड़े कई लोगों ने ED दफ्तर पहुंच कर बयान दर्ज कराया। 2020-21 अक्टूबर 2023 को मार्कफेड के पूर्व एमडी छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स संगठन के कोषाध्यक्ष और कुछ सदस्यों, राइस मिलर्स और कस्टम मिलिंग से जुड़े लोगों के ठिकानों की जांच की गई। चावल घोटाले से जुड़ी महत्वपूर्ण जांच में कई संदिग्ध दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस बरामद हुए। मामले में अभी भी जांच चल रही है।
डीजी ने दिया यह आदेश
रोशन चन्द्राकर का मामला सामने आने के बाद डीजी ने एक आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार बंदियों को पेशी और इलाज के लिए जाते समय पुलिसकर्मी और जेल प्रहरियों की तरफ से बंदियों को नियम के खिलाफ सुविधाएं देने पर सख्त कार्रवाई होगी। डीजी ने जांच का भी आदेश दिया है।