ChhattisgarhBilaspur News

Bilaspur News: बेलतरा महोत्सव के रंग में भंग, नाचने को लेकर भिड़े दो गुट

Bilaspur News।बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में आयोजित तीन दिवसीय ‘बेलतरा महोत्सव’ का समापन विवादों की भेंट चढ़ गया। महोत्सव के अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस घटना ने शासकीय आयोजनों में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। संस्कृति विभाग द्वारा 16 से 18 जनवरी तक आयोजित इस महोत्सव में हुई हिंसा के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है।

सांस्कृतिक मंच के पास ‘रणक्षेत्र’ में तब्दील हुआ आयोजन
जानकारी के मुताबिक, 18 जनवरी की देर रात जब सांस्कृतिक प्रस्तुतियां चल रही थीं, उसी दौरान मंच के ठीक सामने नाचने को लेकर युवाओं के दो समूहों में कहासुनी शुरू हुई।

देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि युवाओं ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे चलाने शुरू कर दिए। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दर्शक दीर्घा में अफरा-तफरी मची हुई है और कुछ युवक बेखौफ होकर मारपीट कर रहे हैं। हालांकि, मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन तब तक स्थिति तनावपूर्ण हो चुकी थी।

पुलिस प्रशासन की ‘अनभिज्ञता’ पर खड़े हुए सवाल
हैरानी की बात यह है कि जिले के इतने बड़े सरकारी महोत्सव में पुलिस बल की तैनाती के बावजूद यह हिंसक झड़प हुई। खबरों के अनुसार, पुलिस को इस मारपीट की प्रारंभिक जानकारी तक नहीं होने की बात सामने आई है।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी
बेलतरा महोत्सव क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया था, लेकिन इस घटना ने महोत्सव की गरिमा को ठेस पहुँचाई है। ग्रामीणों का कहना है कि जब सरकार लाखों रुपये खर्च कर ऐसे आयोजन करती है, तो वहां आने वाले दर्शकों और परिवारों की सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी है?

फिलहाल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो के बाद पुलिस हरकत में आई है। बिलासपुर पुलिस अब वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान करने और उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall