India News

Tata Safari Petrol Features, नए अवतार में आई ‘लैंड रोवर’ वाली लग्जरी, जानें वो फीचर्स जो सेगमेंट में पहली बार मिले हैं

Tata Safari Petrol Features/मुंबई। टाटा मोटर्स ने आखिरकार ऑटो प्रेमियों का लंबा इंतजार खत्म कर दिया है। 2023 ऑटो एक्सपो में पहली बार दिखाए गए 1.5-लीटर TGDi पेट्रोल इंजन को अब टाटा सफारी के साथ लॉन्च कर दिया गया है।

टाटा ने न केवल इसमें नया दिल (इंजन) धड़काया है, बल्कि इसे ऐसे आधुनिक फीचर्स से लैस किया है जो अब तक केवल लग्जरी एसयूवी में ही देखे जाते थे।

सफारी पेट्रोल के आने से अब इस सेगमेंट (XUV700 और Scorpio-N) में मुकाबला और भी कड़ा हो गया है। आइए जानते हैं सफारी पेट्रोल की उन खासियतों के बारे में जो इसे अपने प्रतिद्वंद्वियों से अलग बनाती हैं।

टाटा सफारी पेट्रोल में कुछ ऐसे फीचर्स जोड़े गए हैं, जो इस सेगमेंट की किसी और कार में नहीं मिलते।14.5-इंच Samsung Neo QLED डिस्प्ले।यह सेगमेंट का सबसे बड़ा और सबसे स्पष्ट टचस्क्रीन सिस्टम है, जो प्रीमियम विजुअल एक्सपीरियंस देता है।

शार्क फिन एंटीना पर लगे कैमरे की लाइव फीड सीधे रियर व्यू मिरर पर दिखती है। यह तकनीक सबसे पहले लैंड रोवर डिफेंडर में देखी गई थी। ऑफ-रोडिंग या कीचड़ वाले रास्तों पर कैमरे को साफ रखने के लिए यह एक बेहद उपयोगी फीचर है।

InShot 20251230 231454254

रिवर्स गियर डालते ही साइड मिरर खुद-ब-खुद नीचे झुक जाते हैं, जिससे टायर के पास की बाधाएं साफ दिखती हैं। सेगमेंट में सबसे बड़े पहिए, जो सफारी को एक दमदार ‘रोड प्रेजेंस’ देते हैं। अब आप अपनी कार की स्क्रीन पर ही चुनिंदा OTT प्लेटफॉर्म्स का आनंद ले सकते हैं।

सफारी में अब नया 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल (TGDi) इंजन मिलता है, जो 168bhp की पावर और 280Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। सफारी पेट्रोल चलाने में काफी रिलैक्सिंग है। इसकी पावर डिलीवरी लाइनियर (Linear) है, जिससे शहर और हाईवे दोनों जगह स्मूद ड्राइविंग मिलती है। हालांकि, हाई स्पीड पर इंजन में हल्की वाइब्रेशन महसूस की जा सकती है।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall