
माधुरी दीक्षित की ‘शाम गुलाबी’: किलर लुक के बाद अब ‘मिसेज देशपांडे’ बनकर ओटीटी पर मचाया तहलका
माधुरी दीक्षित ने ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (JioHotstar) पर अपनी नई थ्रिलर वेब सीरीज 'मिसेज देशपांडे' के जरिए डिजिटल दुनिया में तहलका मचा दिया है। 19 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई इस सीरीज में माधुरी ने अपने दशकों पुराने रोमांटिक और कॉमेडी इमेज को तोड़ते हुए एक खूंखार सीरियल किलर की भूमिका निभाई है।
मुंबई। बॉलीवुड की ‘धक-धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित की जादुई मुस्कान और उनकी अदाकारी का जलवा आज भी फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है।
हाल ही में अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं, जिन्हें देखकर फैंस एक बार फिर उनके कायल हो गए हैं। ‘शाम गुलाबी’ कैप्शन के साथ शेयर की गई इन तस्वीरों में माधुरी गुलाबी रंग के इंडो-वेस्टर्न लहंगे में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं।
माधुरी ने अपने इस क्लासी लुक को बड़े गुलाबी झुमकों और मिनिमल मेकअप के साथ पूरा किया है। उनकी इन तस्वीरों पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है, जहां प्रशंसक उन्हें ‘तेजाब गर्ल’ और ‘एवरग्रीन ब्यूटी’ जैसे खिताबों से नवाज रहे हैं।
लेकिन इन दिनों माधुरी सिर्फ अपनी खूबसूरती ही नहीं, बल्कि अपने एक चौंकाने वाले किरदार को लेकर भी चर्चा के केंद्र में हैं।
माधुरी दीक्षित ने ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (JioHotstar) पर अपनी नई थ्रिलर वेब सीरीज ‘मिसेज देशपांडे’ के जरिए डिजिटल दुनिया में तहलका मचा दिया है। 19 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई इस सीरीज में माधुरी ने अपने दशकों पुराने रोमांटिक और कॉमेडी इमेज को तोड़ते हुए एक खूंखार सीरियल किलर की भूमिका निभाई है।
माधुरी इसमें ‘सीमा देशपांडे’ (उर्फ जीनत) का किरदार निभा रही हैं, जो आठ लोगों की हत्या के आरोप में हैदराबाद की सेंट्रल जेल में बंद है।शहर में अचानक कुछ ऐसी हत्याएं होने लगती हैं जो बिल्कुल सीमा देशपांडे के पुराने ‘सिग्नेचर स्टाइल’ की नकल होती हैं। पुलिस इस कॉपीकैट खूनी को पकड़ने के लिए मजबूरन जेल में बंद ‘असली किलर’ यानी सीमा देशपांडे की मदद लेती है।
Shaam gulabi💞 pic.twitter.com/XKl2DgQC0h
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) December 20, 2025
सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे सीमा पुलिस की मदद तो करती है, लेकिन उसके असली इरादे और उसकी रहस्यमयी मुस्कान अंत तक दर्शकों को संदेह में रखती है।
निर्देशक नागेश कुकुनूर की इस सीरीज में माधुरी के साथ प्रियांशु चटर्जी और सिद्धार्थ चंदेकर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। खास बात यह है कि इस सीरीज के लिए 58 वर्षीय अभिनेत्री ने बिना बॉडी डबल के खुद ही ‘क्राव मागा’ (इजरायली मार्शल आर्ट) जैसे कठिन एक्शन स्टंट किए हैं। ‘धक-धक गर्ल’ का यह डार्क और इंटेंस अवतार उनके प्रशंसकों के लिए किसी बड़े सरप्राइज से कम नहीं है।


