sports

T20 World Cup 2026-ईशान किशन का ‘वनवास’ खत्म: बिना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट और 2 साल बाद सीधे वर्ल्ड कप टीम में एंट्री, सेलेक्टर्स को झुकने पर किया मजबूर

T20 World Cup 2026,Team India Squad T20 World Cup 2026-भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर सबको चौंका दिया है।

15 सदस्यीय इस स्क्वॉड में सबसे अधिक चर्चा उस खिलाड़ी की हो रही है, जिसने पिछले करीब दो सालों से टीम इंडिया की नीली जर्सी नहीं पहनी थी और जिसे अनुशासनहीनता की गाज गिरने के बाद बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया गया था।

हम बात कर रहे हैं झारखंड के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की, जिन्होंने अपने बल्ले की गूंज से सेलेक्टर्स को मजबूर कर दिया कि वे पुराने विवादों को पीछे छोड़कर उन्हें दोबारा वर्ल्ड कप के मिशन में शामिल करें। ईशान की यह वापसी किसी फिल्मी पटकथा से कम नहीं है, जहां एक खिलाड़ी अर्श से फर्श पर गिरने के बाद अपनी कड़ी मेहनत के दम पर फिर से शिखर की ओर कदम बढ़ा रहा है।

ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी का मुख्य आधार घरेलू क्रिकेट, विशेष रूप से ‘सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी’ में उनका विध्वंसक प्रदर्शन रहा है। ईशान ने हाल ही में संपन्न हुए इस टूर्नामेंट में झारखंड की कप्तानी करते हुए न केवल अपनी टीम को पहली बार चैंपियन बनाया, बल्कि निजी तौर पर भी रनों का अंबार खड़ा कर दिया।

उन्होंने 10 पारियों में लगभग 197.32 के अविश्वसनीय स्ट्राइक रेट से 517 रन बनाए, जिसमें 2 शानदार शतक और 2 अर्धशतक शामिल रहे। इस दौरान उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 33 छक्के और 51 चौके जड़कर यह साबित कर दिया कि उनमें बड़े मंच पर खेलने की काबिलियत आज भी बरकरार है। फाइनल मैच में उनके बल्ले से निकले शतक ने सेलेक्टर्स की बची-खुची शंकाओं को भी दूर कर दिया।

T20 World Cup 2026,Team India Squad T20 World Cup 2026-गौरतलब है कि ईशान किशन ने भारत के लिए अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए ब्रेक लिया था, लेकिन फिर घरेलू रणजी ट्रॉफी मैचों से दूरी बना ली थी।

बीसीसीआई की नसीहतों के बावजूद घरेलू क्रिकेट न खेलने के कारण बोर्ड ने उन पर कड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें सालाना कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। बिना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के किसी खिलाड़ी का सीधे वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए चुना जाना भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक दुर्लभ घटना है, जो ईशान के वर्तमान फॉर्म की गंभीरता को दर्शाती है।

T20 World Cup 2026,Team India Squad T20 World Cup 2026-सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली इस वर्ल्ड कप टीम में ईशान किशन को शामिल करने का फैसला टीम मैनेजमेंट की उस सोच को दिखाता है, जहां ‘मैच विनर्स’ को अहमियत दी जा रही है। टीम को शीर्ष क्रम में एक ऐसे आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश थी जो पावरप्ले का भरपूर फायदा उठा सके और ईशान इस खांचे में पूरी तरह फिट बैठते हैं। हालांकि ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में ईशान पर दबाव और उम्मीदें दोनों अधिक होंगी।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall