
T20 World Cup 2026- डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने किया सबसे पहले टीम का ऐलान, रोहित-विराट की विदाई के बाद 7 बड़े बदलावों के साथ उतरेगी ‘सूर्या सेना’
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अपने खिताब का बचाव करने उतरेगी. डेढ़ साल पहले जिस भारतीय टीम ने वो खिताब जीता था, उसमें लगभग आधा स्क्वॉड अब बदल चुका है और कुछ खिलाड़ी पहली बार वर्ल्ड कप खेलने उतरेंगे.
T20 World Cup 2026/आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और खिताब बचाने की जंग के लिए भारतीय क्रिकेट टीम ने सबसे पहले अपने पत्तों का खुलासा कर दिया है।
शनिवार, 20 दिसंबर को बीसीसीआई मुख्यालय में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक के बाद चयन समिति ने उन 15 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की, जो भारत और श्रीलंका की धरती पर होने वाले इस महाकुंभ में टीम इंडिया की जर्सी पहनेंगे।
इस बार भारतीय टीम अपने घरेलू मैदानों पर विश्व चैंपियन के रूप में उतरेगी, लेकिन फैंस को इस बार एक बिल्कुल नई और बदली हुई टीम इंडिया देखने को मिलेगी। अनुभवी सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में चुनी गई इस टीम में पिछले वर्ल्ड कप की तुलना में 7 बड़े बदलाव किए गए हैं, जो भारतीय क्रिकेट में एक नए युग की शुरुआत का संकेत दे रहे हैं।
T20 World Cup 2026/टीम इंडिया के इस नए स्वरूप की सबसे बड़ी वजह दिग्गज बल्लेबाजों रोहित शर्मा और विराट कोहली का इस फॉर्मेट से संन्यास लेना है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ऐतिहासिक जीत के बाद इन दोनों सितारों के साथ स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
इन दिग्गजों की कमी को पूरा करना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की अगुआई वाली समिति ने युवाओं पर भरोसा जताते हुए टीम का पुनर्गठन किया है।
T20 World Cup 2026/हालांकि, हैरान करने वाली बात यह रही कि पिछले साल की विजेता टीम का हिस्सा रहे चार अन्य खिलाड़ियों—ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल और युजवेंद्र चहल को इस बार मुख्य स्क्वाड में जगह नहीं मिली है। इनमें यशस्वी जायसवाल का बाहर होना सबसे चौंकाने वाला फैसला माना जा रहा है।
T20 World Cup 2026/युवा जोश और नई ऊर्जा को प्राथमिकता देते हुए टीम में कई ऐसे चेहरों को शामिल किया गया है, जो पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का अनुभव लेंगे। रोहित शर्मा की जगह ओपनिंग की जिम्मेदारी अब तूफानी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के कंधों पर होगी, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से लोहा मनवाया है।
वहीं, टीम इंडिया से कुछ समय के लिए बाहर रहे ईशान किशन की भी मुख्य स्क्वाड में वापसी हुई है। मध्यक्रम को मजबूती देने के लिए तिलक वर्मा को शामिल किया गया है, जबकि फिनिशर के तौर पर रिंकू सिंह को रिजर्व से प्रमोट कर मुख्य टीम में जगह दी गई है। गेंदबाजी विभाग में वॉशिंगटन सुंदर, स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और तेज गेंदबाज हर्षित राणा जैसे खिलाड़ियों पर भरोसा जताया गया है, जो अपनी विविधताओं से विपक्षी टीम को चौंकाने की क्षमता रखते हैं।
इस स्क्वाड की खास बात यह है कि इसमें अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती और रिंकू सिंह जैसे 6 खिलाड़ी पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा बनेंगे।
सूर्यकुमार यादव पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में टीम की कमान संभालेंगे और उनके साथ हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद रहेंगे जो 2024 की जीत का अहम हिस्सा थे। सभी 20 टीमों में से सबसे पहले स्क्वाड का ऐलान कर बीसीसीआई ने यह साफ कर दिया है कि वे अपनी रणनीतियों को लेकर पूरी तरह स्पष्ट हैं। अब करीब डेढ़ महीने बाद जब 7 फरवरी को टूर्नामेंट की शुरुआत होगी, तब पूरी दुनिया की नजरें इस ‘यंग ब्रिगेड’ पर होंगी कि क्या यह बदली हुई टीम इंडिया अपनी ही जमीन पर एक बार फिर इतिहास दोहरा पाएगी।
T20 World Cup 2026 के लिए टीम इंडिया
सूर्यकुमारयादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा,संजूसैमसन(विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिकपंड्या, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल (उपकप्तान),शिवमदुबे,वॉशिंगटनसुंदर,कुलदीपयादव, वरुण चक्रवर्ती,जसप्रीतबुमराह, हर्षितराणा,अर्शदीपसिंह,रिंकूसिंह.






