CG News: पुलिसकर्मी पर लगा अवैध उगाही का आरोप, प्रधान आरक्षक विनोद दिवाकर तत्काल प्रभाव से निलंबित

जांजगीर-चांपा। जिले में पुलिस महकमे की छवि को धूमिल करने वाला एक गंभीर मामला सामने आया है। एक प्रधान आरक्षक पर गाड़ी छुड़वाने के नाम पर अवैध उगाही करने का आरोप लगा है, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक (एसपी) विजय कुमार पांडे ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

प्रार्थी टी. आर. साहू (निवासी मड़वा) ने अपनी गाड़ी किसी अन्य व्यक्ति के पास गिरवी रखी थी।
आरोप है कि प्रधान आरक्षक विनोद दिवाकर (प्र.आर. 138) ने साहू की उस गाड़ी को वापस दिलाने के एवज में ₹80,000 की रिश्वत की मांग की थी।
पीड़ित ने इस मामले की शिकायत सीधे पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडे से की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए, एसपी ने बिना देरी किए प्रधान आरक्षक विनोद दिवाकर को निलंबित कर दिया है। साथ ही, मामले की विस्तृत जांच की जिम्मेदारी डीएसपी योगिता खापर्डे को सौंपी गई है।
निलंबन के बाद प्रधान आरक्षक विनोद दिवाकर को रक्षित केंद्र जांजगीर-चांपा में संबद्ध किया गया है। नियमों के अनुसार, निलंबन अवधि में उन्हें निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।













