CG News-बीएलओ पर बढ़ते हमले: काली माता वार्ड में महिला ने की मारपीट

CG News-रायपुर में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के दौरान बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) पर हमलों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताज़ा घटना काली माता वार्ड की है, जहां एक महिला ने बीएलओ से एसआईआर फॉर्म समय पर न मिलने पर गाली-गलौज और मारपीट कर दी।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी फैल गई है। लोग महिला के आक्रामक व्यवहार की निंदा कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, महिला बीएलओ से घर पर एसआईआर फॉर्म पहुंचाने की मांग कर रही थी। फॉर्म मिलने में देरी होने पर उसने पहले अपशब्द कहे और फिर हाथापाई पर उतर आई। बीएलओ को इस दौरान काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
ये पहली बार नहीं है जब रायपुर में मतदाता पुनरीक्षण के दौरान अधिकारियों के साथ अभद्रता हुई हो। इससे पहले महंत लक्ष्मी नारायण वार्ड में भी ऐसी घटना सामने आ चुकी है।
वहां एक बीएलओ अधिकारी ने भाजपा पार्षद पर धमकी देने का आरोप लगाया था। उस मामले का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें महिला बीएलओ अपने वरिष्ठ अधिकारी से फोन पर रोते हुए शिकायत कर रही थी।
वीडियो में बीएलओ ने बताया था कि पार्षद ने उनसे पूछा कि वह कांग्रेस के बीएलए के साथ क्यों जा रही हैं और भाजपा बीएलए के साथ क्यों नहीं। बीएलओ ने आरोप लगाया कि पार्षद ने उन्हें फोन पर धमकी दी और कहा कि वह उनकी शिकायत विधायक से करेंगे।
अधिकारी ने यह भी कहा था कि पार्षद ने उन्हें अपमानजनक शब्द कहे और रिपोर्ट कराने की चेतावनी दी।














