Chhattisgarh

मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में ऊर्जा संरक्षण क्षेत्र में उत्तम प्रदर्शन हेतु क्रेडा राष्ट्रीय स्तर पर स्टार परफॉर्मेंस अवार्ड

d73059d3 4011 4035 b221 98e7b45bae1c

० क्रेडा सीईओ राजेश सिंह राणा बेस्ट सीईओ अवार्ड के लिए चयनित

रायपुर। ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली राज्य नामित एजेंसी के रूप में वर्ष 2024 हेतु स्टार परफॉर्मेंस अवार्ड श्रेणी में छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) को सोसाइटी ऑफ़ एनर्जी इंजीनियर एण्ड मैनेजर्स (सिम) द्वारा आयोजित होने वाले 10वीं नेशनल एनर्जी मैनेजमेंट अवार्ड हेतु राष्ट्रीय स्तर पर चयनित किया गया है। यह अवार्ड समारोह नई दिल्ली में दिनांक 19 से 20 नवंबर को आयोजित की जाएगी।

माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के कुशल नेतृत्व, क्रेडा के अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी के मार्गदर्शन एवं क्रेडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश सिंह राणा के अथक परिश्रम से क्रेडा ने ऊर्जा संरक्षण एवं ऊर्जा दक्षता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की है। ­

dbb071cd fc0b 45fe 8da4 79248f78d615

ब्यूरो ऑफ़ एनर्जी एफिशिएंसी भारत सरकार की PAT परियोजना अंतर्गत प्रथम एवं द्वितीय चरण में कुल 44 औद्योगिकी संस्थाओं द्वारा प्रदेश में लगभग 2.2 मिलियन तन ऑफ ऑयल इक्विवेलेंट ऊर्जा की बचत कर लगभग 6.67 मिलियन टन का कार्बन उत्सर्जन कम किया गया है। राज्य के सौर सुजला योजना के तहत कृषि क्षेत्र में 160000 से भी अधिक सौर कृषी पंप लगाने के साथ-साथ किसानों को ऊर्जा संरक्षण के विषय में जागरूक करने हेतु क्रेडा द्वारा बहु आयामी जागरूकता कार्यशाला आयोजित किए गए हैं। नगरी निकाय में ऊर्जा दक्ष पंपों के उपयोग के बारे में पंप टेक्नीशियनों, अधिकारीगणो को भी इस मुहिम में क्रेडा द्वारा शामिल किया गया है। इसी तरह स्कूल एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं को ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया है। प्रदेश की शासकीय कार्यालय अस्पतालों मैं ऊर्जा दक्ष उपकरणों के उपयोग को बढ़ावा देने हेतु प्रेरणा द्वारा सतत प्रयास किया जा रहे हैं जिससे विद्युत की खपत में कमी के साथ-साथ पैसों की भी बचत हो सके ।

इस समारोह में क्रेडा के अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश सिंह राणा द्वारा यह अवार्ड प्राप्त किया जाएगा।

राज्य में ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में क्रेडा के सीईओ के रूप में राजेश सिंह राणा द्वारा कुशल कार्ययोजना तैयार कर अनूठा मिसाल पेश किया गया है । उद्योग, बिल्डिंग, कृषि तथा अन्य सभी क्षेत्रों में ऊर्जा संरक्षण के उपायों को क्रियान्वयन करने की दिशा में श्री राणा द्वारा त्वरित कार्यवाही किया गया है। दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर जिला अंतर्गत सुदूर पहुंच विहीन नक्सल प्रभावित ग्रामीण इलाकों में श्री राणा द्वारा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वन किया गया है। साथ ही क्रेडा द्वारा स्थापित संयंत्रों में किसी प्रकार की शिकायत आने पर शिकायतों पर निराकरण की कार्यवाही तत्काल हो पाये, इसके लिए श्री राणा द्वारा सौर समाधान मोबाईल ऐप तैयार कराया गया है। इस मोबाईल ऐप के माध्यम से ऐप के उपयोगकर्ता, स्थापनाकर्ता, इकाई के प्रतिनिधि, क्रेडा के अधिकारी व सभी जन-सामान्य ऐप के उपयोगकर्ताओं द्वारा दर्ज किये गए समस्याओं के निराकरण व प्रकरणों के लंबित होने की स्थिति का जीवंत जायजा ले सकते हैं। इससे संयंत्रों की क्रियाशीलता में व्यापक सुधार आया है। ऐप के लांच होने के बाद से लगभग 1 साल के भीतर अब तक इस ऐप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए लगभग 1200 से अधिक संयंत्रों में सुधार कार्य पूर्ण किये जा चुके हैं।

इस योगदान को चीन्हकिंत करते हुए सोसाइटी ऑफ़ एनर्जी इंजीनियर एण्ड मैनेजर्स (सिम) द्वारा राजेश सिंह राणा को राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट सीईओ के रूप में अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है।

Back to top button
cgwall