Chhattisgarh

CG News: रायपुर में शराब के लिए खूनी झगड़ा: बहस के बाद लोहे की रॉड से युवक की हत्या

Cg news।रायपुर।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खम्हारडीह इलाके में गुरुवार देर रात एक शराब दुकान के बाहर शराब के लिए हुई मामूली बहस ने खूनी रूप ले लिया।

जानकारी के अनुसार, आधी रात को एक युवक शराब खरीदने दुकान पहुंचा था, लेकिन दुकान बंद होने के चलते उसकी शराब की मांग पूरी नहीं हो सकी।

इस बात पर वहां तैनात गार्ड और युवक के बीच विवाद बढ़ गया। गुस्से में आकर गार्ड ने लोहे की रॉड से युवक पर वार कर दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर आरोपी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक भी प्राइवेट गार्ड के तौर पर कार्यरत था।

इस सनसनीखेज घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और एक बार फिर राजधानी में शराब और नशे से जुड़े अपराधों पर चिंता गहरा गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जा रही है।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall