ChhattisgarhBusiness

MG Windsor EV Inspire Edition लॉन्च: 332KM रेंज और लग्जरी फीचर्स का धमाका

MG Windsor EV Inspire Edition भारत में लॉन्च हो गया है। यह लिमिटेड एडिशन, जो सिर्फ 300 यूनिट्स में उपलब्ध होगा, 332 किलोमीटर की रेंज और अनेक नए स्मार्ट फीचर्स के साथ आता है।

MG Windsor EV Inspire Edition।इसकी शुरुआती कीमत ₹16.65 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जबकि बैटरी-एज़-अ-सर्विस (BaaS) विकल्प के तहत इसकी कीमत ₹9.99 लाख से शुरू होती है। 

इस एडिशन में डुअल-टोन पर्ल व्हाइट बॉडी के साथ स्टारी ब्लैक रूफ और पिलर, रोज़ गोल्ड एक्सेंट वाले बंपर, डोर और फ्रंट हिस्से दिए गए हैं।

D-पिलर पर ‘इन्सपायर’ बैज इसे विशिष्ट पहचान देता है। इंटीरियर में संगरिया रेड सीटें और गोल्ड एक्सेंट्स के साथ ऑल-ब्लैक थीम है। इसमें वॉच वेलनेस ऐप, बुक माई सर्विस फीचर, 4K डैशकैम, 3D मैट्स, कुशन, रियर सनशेड और लेदर की कवर जैसी नई सुविधाएं शामिल हैं।  

38 kWh की बैटरी और फ्रंट-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर 136hp पावर और 200Nm टॉर्क प्रदान करती है। MG ने इस मॉडल को मॉडल के 1 साल पूरे होने और 40,000 यूनिट बिक्री के मौके पर पेश किया है।

बुकिंग MG इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है और डिलीवरी 15 अक्टूबर 2025 से होगी।

यह एडिशन उन इलेक्ट्रिक कार प्रेमियों के लिए खास मौका है जो लिबरेटी और प्रीमियम डिजाइन के साथ स्मार्ट फीचर्स चाहते हैं।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall