Chhattisgarh

NHM Jobs- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत विभिन्न पदों के लिखित परीक्षा परिणाम जारी

NHM Jobs/बलरामपुर/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में चिकित्सा अधिकारी पुरुष, फिजियोथेरापिस्ट, डेंटल सर्जन, ऑडियोलॉजिस्ट, ऑप्थैल्मिक, असिस्टेंट, रेडियोग्राफर एवं काउंसलर के पदों पर लिखित परीक्षा उपरान्त उत्तीर्ण/अनुत्तीर्ण, चयन एवं प्रतिक्षा सूची जारी की गई है.

NHM Jobs/जिसकी विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाइट एवं कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सूचना पटल में देखा जा सकता है।

चयनित अभ्यर्थियों का मूल दस्तावेज परीक्षण 13 अक्टूबर ाके प्रातः 10 बजे से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सभाकक्ष में किया जाएगा।

खनिज अधिकारी ने जानकारी दी है कि गौण खनिज साधारण रेत खदानों का आवंटन ई-नीलामी (रिवर्स ऑक्शन) प्रक्रिया के तहत् एमएसटीसी पोर्टल के माध्यम से किया जाना है।

ई-नीलामी से संबंधित समस्त प्रक्रिया यथा निविदा जारी करना, निविदा में भाग लेने हेतु बोलीकर्ताओं का पंजीयन, बोली लगाने की प्रक्रिया, तकनीकी अहर्ताधारी बोलीकर्ताओं का चयन, लॉटरी प्रक्रिया, अधिमानी बोलीदार का चयन इत्यादि समस्त कार्यवाही उक्त पोर्टल के माध्यम से ही किया जाएगा। पोर्टल के विषय में जानकारी के लिए जिला अधिकारियों एवं इच्छुक बोलीकर्ताओं हेतु 14 अक्टूबर 2025 को शाम 04 बजे जिला कार्यालय सरगुजा, अम्बिकापुर के सभाकक्ष में कार्यशाला आयोजित किया गया है।

उन्होंने जिले के समस्त उत्खनिपट्टाधारी/इच्छुक बोलीकर्ता को निर्धारित तिथि एवं समय पर नियत स्थान में आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में उपस्थित होने कहा है।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall