
मिनटों में चेक करें अपना PF बैलेंस! मिस्ड कॉल, SMS और वेबसाइट से जानने के 3 आसान तरीके, अकाउंट में पैसा आ रहा है या नहीं- तुरंत पता लगाएं
UMANG ऐप से आप न सिर्फ PF बैलेंस देख सकते हैं, बल्कि क्लेम भी सबमिट कर सकते हैं। साथ ही अपने क्लेम का स्टेटस भी ट्रैक कर सकते हैं। इसके लिए आपको प्ले स्टोर पर जाकर उमंग ऐप डाउनलोड करना होगा। अब अपने मोबाइल नंबर डालकर यहां रजिस्टर करना होगा। अब EPFO सेक्शन में जाकर आप अपनी EPF पासबुक, क्लेम स्टेटस और सर्विस हिस्ट्री देख सकते हैं।
दिल्ली।नौकरीपेशा लोगों के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) एक महत्वपूर्ण बचत होती है, लेकिन कई बार लोग इस बात को लेकर परेशान रहते हैं कि अपने पीएफ खाते का बैलेंस कैसे चेक करें।
यह पता लगाना भी जरूरी होता है कि आपकी कंपनी आपके खाते में नियमित रूप से पैसा जमा कर रही है या नहीं।
आज हम आपको तीन बेहद आसान तरीके बता रहे हैं, जिनसे आप घर बैठे चुटकियों में अपने पीएफ खाते का बैलेंस और ब्याज की पूरी जानकारी जान सकते हैं।
1. मिस्ड कॉल से जानें PF बैलेंस
यह सबसे आसान तरीका है, बशर्ते आपका मोबाइल नंबर आपके UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) से जुड़ा होना चाहिए।अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल करें।
कॉल अपने आप कट जाएगी। कुछ ही देर में आपको EPFO से एक SMS मिलेगा, जिसमें आपका मौजूदा पीएफ बैलेंस लिखा होगा।
2. SMS भेजकर प्राप्त करें जानकारी
अगर आपका मोबाइल नंबर UAN से लिंक है, तो आप एक साधारण SMS भेजकर भी अपने खाते का बैलेंस जान सकते हैं। आपको 7738299899 नंबर पर SMS भेजना होगा।
जानकारी अंग्रेजी में पाने के लिए EPFOHO UAN ENG लिखकर भेजें।जानकारी हिंदी में पाने के लिए EPFOHO UAN HIN लिखकर भेजें (यहां “ENG” की जगह “HIN” का प्रयोग करें)।
कुछ देर बाद आपको पीएफ खाते के बैलेंस की जानकारी SMS के माध्यम से मिल जाएगी।
3. EPFO वेबसाइट पर देखें पूरी पासबुक
EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर आप न केवल बैलेंस, बल्कि अपनी पूरी PF पासबुक और ब्याज की डिटेल्स भी विस्तार से देख सकते हैं।
सबसे पहले EPFO की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.epfindia.gov.in) पर जाएं।Employees” सेक्शन में जाकर “Member Passbook” पर क्लिक करें।अपना UAN और पासवर्ड डालकर लॉग-इन करें।
लॉग-इन करने के बाद आपको अपनी पूरी पीएफ पासबुक दिख जाएगी।