Chhattisgarh

बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अशोक गहलोत और भूपेश बघेल को दी ये जिम्मेदारी

कांग्रेस बिहार में अपनी जमीन को मजबूत करने में जुटी हुई है. हाल ही में राहुल गांधी ने बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाली. राहुल गांधी की इस यात्रा से पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार किया. कांग्रेस नेताओं के साथ महागठबंधन के नेता भी इस यात्रा में शामिल हुए थे. वोटर अधिकार यात्रा के जरिए राहुल गांधी ने बीजेपी और चुनाव आयोग को घेरा. इस यात्रा में लोगों की भीड़ जुटी. अब कांग्रेस इस समर्थन को वोट में तब्दील करना चाहती है.

दिल्ली।बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अशोक गहलोत, भूपेश बघेल और अधीर रंजन चौधरी को वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया.

कांग्रेस ने दो पूर्व सीएम और एक पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पर भरोसा जताया. अशोक गहलोत राजस्थान तो भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के सीएम रह चुके है.

वहीं अधीर रंजन चौधरी पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष रहे हैं. इन नेताओं के अनुभव को देखते हुए पार्टी ने बिहार के चुनाव में इन्हें जिम्मेदारी सौंपी है.

इन तीन नेताओं के साथ कांग्रेस ने 41 जिला चुनाव पर्यवेक्षकों की भी नियुक्ति की है. इसमें अविनाश पांडे, भक्त चरण दास, अजय राय, अनील चौधरी, बीवी श्रीनिवास, विक्रांत भूरिया, इरफान अंसारी, रोहित चौधरी और अनील चोपड़ा सहित अन्य नेता शामिल हैं.

बिहार में कांग्रेस महागठबंधन का हिस्सा है जिसमें आरजेडी, सीपीआई-एमएल और मुकेश सहनी की पार्टी भी शामिल है. महागठबंधन में अभी सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है. इस पर मंथन का दौर चल रहा है. 

Back to top button
CG ki Baat