India News

How to apply e passport-अब पासपोर्ट होगा पूरी तरह डिजिटल… भारत में लॉन्च हुआ ई-पासपोर्ट, जानें अप्लाई करने की पूरी प्रक्रिया

How to apply e passport-दिल्ली। भारत सरकार ने पासपोर्ट सिस्टम में ऐतिहासिक बदलाव करते हुए ई-पासपोर्ट सेवा को पूरे देश में लागू कर दिया है। पासपोर्ट सेवा प्रोग्राम (PSP) 2.0 के तहत लॉन्च की गई इस सुविधा से अब भारतीय नागरिक घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। डॉक्यूमेंट सबमिशन और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के लिए सिर्फ पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) या डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र (POPSK) जाना होगा।

ई-पासपोर्ट का ट्रायल अप्रैल 2024 में शुरू हुआ था और जून 2025 में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इसे औपचारिक रूप से देशभर में लॉन्च किया। नासिक स्थित इंडियन सिक्योरिटी प्रेस अब तक 4.5 करोड़ ई-पासपोर्ट बना चुकी है। यह पहल भारत को पूरी तरह डिजिटल और सुरक्षित पासपोर्ट सिस्टम की दिशा में आगे ले जा रही है।

कैसा होगा ई-पासपोर्ट?How to apply e passport

ई-पासपोर्ट सामान्य पासपोर्ट बुकलेट जैसा ही दिखेगा, लेकिन इसमें एक RFID चिप और फोल्डेबल एंटीना लगा होगा। इस चिप में पासपोर्ट होल्डर की बायोमेट्रिक और पर्सनल जानकारी स्टोर रहेगी। इसे स्कैन करके तुरंत वेरिफाई किया जा सकेगा। यह पासपोर्ट पूरी तरह टैंपर-प्रूफ होगा और अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) के मानकों पर आधारित रहेगा। इसकी पहचान इसके फ्रंट कवर पर बने गोल्डन सिंबल से की जा सकेगी।

ई-पासपोर्ट के फायदे/benifits of e passport

ई-पासपोर्ट आने के बाद जालसाजी और फर्जी पासपोर्ट का खतरा लगभग खत्म हो जाएगा। एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन प्रक्रिया बेहद तेज हो जाएगी और यात्री कुछ ही सेकंड में वेरिफिकेशन करा सकेंगे। यह दुनिया के लगभग सभी देशों में मान्य होगा और भविष्य में इसे डिजिटल आईडी के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। चूंकि यह पेपरलेस होगा, इसलिए पर्यावरण को भी फायदा पहुंचेगा।

कैसे करें ई-पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन?

नागरिकों को सबसे पहले passportindia.gov.in वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। लॉगइन के बाद New Passport/Re-issue Passport पर क्लिक करके ई-पासपोर्ट का विकल्प चुनना होगा। आवेदन फॉर्म भरने के बाद डॉक्यूमेंट और बायोमेट्रिक डिटेल्स अपलोड करनी होंगी। इसके बाद पासपोर्ट सेवा केंद्र या POPSK का चयन करके फीस जमा करनी होगी। तय तारीख को सेंटर पर जाकर डॉक्यूमेंट्स और फिंगरप्रिंट सबमिट करने होंगे। पुलिस वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद एक महीने के भीतर ई-पासपोर्ट जारी कर दिया जाएगा।

किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत?

ई-पासपोर्ट के लिए एड्रेस प्रूफ, जन्म प्रमाण पत्र या हाई स्कूल मार्कशीट, आधार कार्ड या वोटर आईडी जैसे आईडी प्रूफ और शैक्षिक प्रमाणपत्र जरूरी होंगे। यदि पासपोर्ट रिन्यूअल है तो पुराना पासपोर्ट भी जमा करना होगा। डॉक्यूमेंट्स की ऑरिजिनल और फोटोकॉपी दोनों ले जाना अनिवार्य होगा।

Back to top button
CG ki Baat