
New GST Rates – पीएम मोदी का ऐलान…नवरात्रि से पहले शुरू हुआ ‘जीएसटी बचत उत्सव’, जानें क्या-क्या हुआ सस्ता!
जीएसटी 2.0 को कर प्रणाली को आसान और पारदर्शी बनाने के लिए लागू किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य आम लोगों के जीवन में उपयोग होने वाली जरूरी चीजों को सस्ता करना और लग्जरी या हानिकारक वस्तुओं पर टैक्स का बोझ बढ़ाना है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह रिफॉर्म भारत की ग्रोथ को बढ़ावा देगा और सभी राज्यों को विकास का बराबर मौका देगा।
New GST Rates /प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म’ यानी जीएसटी 2.0 की शुरुआत की घोषणा की है, जो 22 सितंबर से लागू हो रहा है। उन्होंने इसे ‘जीएसटी बचत उत्सव’ बताया है, जिससे देश के हर परिवार की बचत बढ़ेगी और त्योहारों के इस मौसम में खुशियां भी बढ़ेंगी। इसका सीधा फायदा गरीब, मिडिल क्लास, युवा, किसान, महिलाएं और व्यापारी सभी को मिलेगा।
New GST Rates /जीएसटी 2.0 को कर प्रणाली को आसान और पारदर्शी बनाने के लिए लागू किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य आम लोगों के जीवन में उपयोग होने वाली जरूरी चीजों को सस्ता करना और लग्जरी या हानिकारक वस्तुओं पर टैक्स का बोझ बढ़ाना है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह रिफॉर्म भारत की ग्रोथ को बढ़ावा देगा और सभी राज्यों को विकास का बराबर मौका देगा।
किन चीजों पर होगा सीधा असर? यह नया टैक्स ढांचा आम और खास दोनों तरह के सामानों पर असर डालेगा।
सस्ता क्या हुआ?New GST Rates
किराने का सामान, दूध और डेयरी उत्पादों पर टैक्स कम होने से मासिक बजट में राहत मिलेगी। कुछ इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों और घरेलू उपकरणों पर भी टैक्स दरें घटाई गई हैं, जिससे त्योहारों में खरीदारी आसान हो जाएगी।रियल एस्टेट और हाउसिंग सेक्टर को भी इस रिफॉर्म से बड़ा फायदा मिलेगा।
महंगा क्या हुआ?
प्रीमियम शराब, सिगरेट और बड़ी मोटरसाइकिलों जैसी शौकीन चीजें महंगी होंगी।सरकार का मानना है कि इन बदलावों से बाजार में मांग बढ़ेगी और लोगों की बचत में वृद्धि होगी, जिससे देश की आर्थिक ग्रोथ को गति मिलेगी।
New GST reforms are being implemented. Only 5% and 18% tax slabs will now remain. pic.twitter.com/Yy7rynnh6E
— PMO India (@PMOIndia) September 21, 2025