
BSNL यूजर्स के लिए खुशखबरी! 5G लॉन्च डेट का हुआ खुलासा, जानें कब मिलेगी हाई-स्पीड सर्विस
BSNL पूरे देश में अपने नेटवर्क को अपग्रेड करने के लिए हजारों नए मोबाइल टावर लगा रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी सी-डॉट और TCS के सहयोग से विकसित 4G तकनीक का उपयोग कर रही है। सिंधिया ने बताया कि BSNL अपनी मौजूदा साइट्स में बदलाव और सॉफ्टवेयर अपग्रेड करके 5G सेवाओं की शुरुआत करेगा।
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के लाखों ग्राहकों का इंतजार खत्म होने वाला है! केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने BSNL की 5G सर्विस को लेकर बड़ा ऐलान किया है। एक इवेंट के दौरान उन्होंने बताया कि BSNL की 5G सेवाएं जल्द ही शुरू की जाएंगी, जिसके लिए कंपनी ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है।
BSNL पूरे देश में अपने नेटवर्क को अपग्रेड करने के लिए हजारों नए मोबाइल टावर लगा रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी सी-डॉट और TCS के सहयोग से विकसित 4G तकनीक का उपयोग कर रही है। सिंधिया ने बताया कि BSNL अपनी मौजूदा साइट्स में बदलाव और सॉफ्टवेयर अपग्रेड करके 5G सेवाओं की शुरुआत करेगा।
BSNL ने साल 2025 के अंत तक अपने कुल मोबाइल ग्राहकों में 25% की बढ़ोतरी का लक्ष्य रखा है।
कंपनी 4G और 5G पर काम करने वाले ‘ओवर-द-एयर’ (OTA) और यूनिवर्सल सिम (USIM) प्लेटफॉर्म भी पेश करेगी, जिससे ग्राहकों को मोबाइल नंबर चुनने और बिना किसी भौगोलिक प्रतिबंध के सिम बदलने की सुविधा मिलेगी।
भारत ने पिछले 22 महीनों में 4.5 लाख टावर लगाकर दुनिया में सबसे तेजी से 4G से 5G तकनीक को लागू किया है, और अब देश की 80% आबादी के लिए यह सेवा उपलब्ध है। BSNL के इस कदम से भारतीय टेलीकॉम बाजार में प्रतिस्पर्धा और भी तेज होने की उम्मीद है।