Chhattisgarh

Education News: सीईओ जिला पंचायत ने प्राचार्यों एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यों की गहन समीक्षा की

बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने के निर्देश

Education News:राजनांदगांव। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने डॉ. बलदेव प्रसाद मिश्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसंतपुर राजनांदगांव में प्राचार्यों एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यों की गहन समीक्षा की।

जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह ने पाक्षिक, तिमाही एवं गत वर्ष के परीक्षा परिणाम की जानकारी ली तथा बच्चों को गंभीरतापूर्वक गुणत्तायुक्त शिक्षा देने कहा।

साथ ही शासन की विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विनोबा एप के माध्यम से संचालित कार्यक्रमों को बेहतर बनाने के लिए मासिक एवं पाक्षिक परीक्षा आयोजन करने कहा।

विनोबा एप में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की दैनिक उपस्थिति तथा परीक्षा परिणामों की सही प्रविष्टि सुनिश्चित करने कहा। सभी प्राचार्यों, शिक्षकों, सीएसी, ब्लॉक एवं जिला स्तरीय शिक्षा अधिकारियों को विनोबा एप की संपूर्ण जानकारी रखने तथा समस्याओं का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणामों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यालय को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता कार्यक्रम एवं जिले के शिक्षा सुधार कार्यक्रम के संबंध में जानकारी ली।

जिला पंचायत सीईओ ने गतवर्ष के बोर्ड परीक्षा परिणाम में संतोषजनक परिणाम नहीं आने के कारणों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए कोचिंग संचालन, उपचारात्मक शिक्षण एवं अतिरिक्त कक्षा संचालन से परिणाम में सुधार लाया जा सकता है।

उन्होंने कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लर्निंग आउटकम में पिछडऩे वाली संस्थाओं की समीक्षा की और सुधार के लिए कार्ययोजना बनाने कहा।

 जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल ने प्राचार्यों एवं संकुल समन्वयकों एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारियों तथा विकासखंड स्रोत समन्वयक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ बच्चों को मिलना चाहिए। साथ ही गुणवत्तायुक्त शिक्षा सभी बच्चों को समान रूप से प्राप्त हो।

उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत विद्यालयों के बच्चों द्वारा पौधरोपण कराने एवं वृक्षों का महत्व बनाने कहा। 

Back to top button
CG ki Baat