
भीषण हादसा: बाबा का जलाभिषेक करने जा रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो नहर में गिरी, 11 की मौत
Up news।उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में रविवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। सीहागांव, मोतीगंज थाना क्षेत्र निवासी प्रह्लाद गुप्ता अपने परिवार और करीबियों के साथ बोलेरो से पृथ्वीनाथ मंदिर दर्शन को निकले थे। गाड़ी में कुल 15 लोग सवार थे।
जब वाहन गोंडा जिले के पारासराय-अलावल देवरिया मार्ग से गुजर रहा था, तभी रेहरा गांव के पास सरयू नहर पुल के समीप बोलेरो अचानक अनियंत्रित हो गई और सीधे नहर में जा गिरी।
तेज बहाव और गहराई के चलते गाड़ी में सवार लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। घटनास्थल पर कोहराम मच गया। पुलिस व प्रशासन को जैसे ही सूचना मिली, मौके पर बचाव अभियान शुरू किया गया।
थानाध्यक्ष इटियाथोक केजी राव ने पुष्टि की कि नहर से 11 शव बरामद किए गए हैं, जबकि बोलेरो में सवार चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
इस हादसे ने न सिर्फ एक ही परिवार के कई चिराग बुझा दिए, बल्कि पूरे क्षेत्र को गहरे शोक में डाल दिया है। फिलहाल प्रशासन जांच में जुटा है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि गोंडा जिले के इटियाथोक तोक थाना क्षेत्र में पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई है।
सूचना पर तत्काल आसपास गांव के लोग और स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू किया। बोलेरो में कुल 15 लोग सवार थे। जिनमें से 11 लोगों की मौत हो गई है। इसमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल है।
रेस्क्यू के दौरान ड्राइवर और तीन बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। उन्हें उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन सभी मृतकों के शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी में भेजा गया है।
इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय से सभी वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य करने के निर्देश दिए गए।
सीएमओ के माध्यम से सभी मेडिकल सुविधा तत्काल मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है।
मृतकों के आश्रितों को मुख्यमंत्री ने 5-5 लाख रुपये आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है। एसपी ने बताया कि मौके पर सभी वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद है। शांति व्यवस्था कायम है।