
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: दो होटलों से 10 युवतियों समेत 16 गिरफ्तार, पुलिस को चकमा देने के लिए था खास सिस्टम
Up news।उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में पुलिस ने देह व्यापार से जुड़े एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए शनिवार को दो होटलों पर छापेमारी की।
‘पर्ल होटल’ और ‘उत्सव मैरेज लान’ में चल रहे इस अवैध नेटवर्क से कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 10 युवतियां भी शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसके तहत दो संगठित ठिकानों पर एक साथ दबिश दी गई।
पूछताछ में सामने आया है कि होटल संचालक नवीन सिंह इस गिरोह का प्रमुख सरगना है, जो ग्राहकों से पैसे लेकर उन्हें लड़कियां उपलब्ध कराता था।
इतना ही नहीं, होटल में विशेष रूप से एक कर्मचारी को तैनात किया गया था, जिसका काम पुलिस की हर गतिविधि पर नजर रखना और समय रहते सूचना देना था, ताकि रेड से पहले बचाव किया जा सके।
नवीन सिंह के साथ ही सीपीएन राव भी इस नेटवर्क को संचालित कर रहा था। फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं, लेकिन पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।
गिरफ्तार आरोपियों में श्याम वर्मा, अर्पित सिंह, अमित सिंह, धीरज, राजन कुमार यादव और अनिल शामिल हैं, जिनकी उम्र 18 से 28 साल के बीच है।
युवतियों को विभिन्न शहरों से लाया गया था और इन्हें होटल में ग्राहकों को सौंपा जाता था। पुलिस ने छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक सामग्री, शराब, नकदी, दो चारपहिया वाहन और कई अन्य सामान भी जब्त किए हैं।
गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि इस पूरे नेटवर्क का विस्तार कई शहरों तक है और आगे की कानूनी प्रक्रिया के तहत गहन जांच जारी है।