India News

Sawan 2025: शिवजी को प्रसन्न करने के लिए इन मंदिर में जरूर करें दर्शन, मनोकामना होगी पूरी

Sawan 2025: सावन का पावन महीना 11 जुलाई से शुरु हो चुका है. यह महीना भगवान शिव को समर्पित होता है. हिंदू मान्यता के अनुसार, इस महीने शिव भक्त व्रत रखते हैं और शिवजी को प्रसन्न करते हैं.

Sawan 2025/यह महीना शिवभक्तों के लिए काफी खास होता है. सावन में भोलेनाथ के भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए व्रत रखते हैं, शिवधाम यात्रा करते हैं और भगवान का आशीर्वाद लेते हैं. भगवान शिव का आशीर्वाद लेना चाहते हैं तो देश के इन फेमस मंदिरों में दर्शन के लिए जाएं. 

देवघर जिले में स्थित बैद्यनाथ धाम अपनी भव्यता और मान्यता के लिए जाना जाता है. मान्यता है कि यहां रावण ने शक्तिशाली ज्योतिर्लिंग स्थापित किया था, जो 12 ज्योतिर्लिंग में शामिल है. सावन में यहां कांवर यात्री जल चढ़ाने आते हैं . ऐसे में यहां काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है. 

भगवान शिव का ये भव्य मंदिर महाराष्ट्र के नासिक जिले में स्थित है . ये भी 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. साथ ही यहां भगवान शिव के तीन मुखों का एक विशेष लिंग स्थापित है, जो ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों को दर्शाता है. 

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित ये मंदिर भगवान शिव के सबसे पवित्र स्थलों में से एक माना जाता है. यहां की बहुत ही मान्यता है. कहा जाता है कि यहां मृत्यु से मुक्ति मिलती है और स्वंय भगवान शिव मोक्ष प्रदान करते हैं. सावन में इस मंदिर के दर्शन करने के लिए लाखों श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. खासतौर पर सोमवार के दिन यहां शिव भक्तों की भीड़ उमड़ती है.Sawan 2025

केदारनाथ मंदिर 

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ मंदिर सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. इस का धार्मिक महत्व भी बहुत ही ज्यादा है. केदारनाथ धाम पंच केदारों में सबसे प्रमुख है. हिमालय की गोद में बसा ये मंदिर धार्मिक आस्था के साथ ही अपनी भव्यता और सुंदरता के लिए भी जाना जाता है. (Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. सिजिवाल इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG ki Baat