
IRCTC Rules : रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग में किया बड़ा बदलाव, बिना आधार OTP नहीं मिलेगी कंफर्म सीट
एजेंटों के लिए भी तत्काल बुकिंग के समय में की गई कटौती
IRCTC Rules :दिल्ली: अगर आप भारतीय रेल से सफर करते हैं तो यह आपके लिए बहुत बड़ी खबर है। रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग सिस्टम में पारदर्शिता लाने और दलालों के गोरखधंधे पर लगाम कसने के लिए एक निर्णायक कदम उठाया है
15 जुलाई से, तत्काल कोटे का टिकट बुक करने के लिए आधार आधारित OTP वेरिफिकेशन को अनिवार्य कर दिया गया है।यह नियम ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरह की बुकिंग पर सख्ती से लागू होगा।
कैसे काम करेगा यह नया सिस्टम?
IRCTC Rules :अब जब भी आप IRCTC की वेबसाइट, मोबाइल ऐप या स्टेशन के टिकट काउंटर से तत्काल टिकट बुक करेंगे, तो आपको अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर भेजा गया वन-टाइम पासवर्ड (OTP) दर्ज करना होगा। OTP वेरिफिकेशन के बाद ही आपका टिकट बुक हो पाएगा।
यह नियम AC (1A, 2A, 3A, CC, EC) और Non-AC (स्लीपर, सेकेंड क्लास) सभी श्रेणियों पर लागू है।AC क्लास तत्काल बुकिंग: यात्रा से एक दिन पहले सुबह 10:00 बजे से।Non-AC क्लास तत्काल बुकिंग: यात्रा से एक दिन पहले सुबह 11:00 बजे से।
आपका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक है? तुरंत करें यह काम
IRCTC Rules :इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यह बेहद जरूरी है कि आपका IRCTC प्रोफाइल आधार से वेरिफाइड (Authenticate) हो। अगर ऐसा नहीं है, तो आप तत्काल टिकट बुक नहीं कर पाएंगे।
IRCTC अकाउंट को आधार से ऐसे करें लिंक:
-
IRCTC की वेबसाइट या Rail Connect App पर लॉग इन करें।
-
‘My Account’ सेक्शन में जाकर ‘Authenticate User’ पर क्लिक करें।
-
अपना आधार नंबर डालें और प्रक्रिया पूरी करें।
एजेंटों पर भी कसी नकेल
रेलवे ने अधिकृत एजेंटों पर भी पाबंदी लगाई है। नए नियमों के तहत, अधिकृत एजेंट अब तत्काल टिकट खुलने के शुरुआती 30 मिनट तक टिकट बुक नहीं कर सकेंगे।
AC क्लास: सुबह 10:00 से 10:30 बजे तक एजेंट बुकिंग नहीं कर पाएंगे।Non-AC क्लास: सुबह 11:00 से 11:30 बजे तक एजेंट बुकिंग नहीं कर पाएंगे।