
Raigarh News- आईटीआई लैलूंंगा में प्रवेश हेतु 23 जुलाई तक ऑनलाईन आवेदन..लाईवलीहुड कॉलेज में अस्थायी प्रशिक्षक के लिए वॉक इन इंटरव्यू
raigarh news/ शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था लैलूंगा, जिला-रायगढ़ में सत्र 2025-26 एवं 2025-27 के लिए प्रवेश प्रारंभ हो गए है। जिसमें विभिन्न व्यवसायों के रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन 16 से 23 जुलाई 2025 तक आमंत्रित किए गए है।
इच्छुक विद्यार्थी संचालनालय के वेब पोर्टल लिंक www.cgiti.admissions.nic.in में जाकर प्रवेश हेतु अपना आनलाईन आवेदन जमा कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए संस्था के मार्गदर्शन केन्द्र से संपर्क कर सकते है।
जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी, रायगढ़ अंतर्गत विभिन्न कोर्स में अल्पावधि कौशल प्रशिक्षण हेतु योग्य व अनुभवी अस्थायी प्रशिक्षकों को इम्पैनल किए जाने हेतु वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन 29 जुलाई 2025 को प्रात: 11 बजे से सायं 5 बजे तक जिला पंचायत रायगढ़ के सभाकक्ष में होगा।
इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला परियोजना लाईवलीहुड कालेज सोसायटी, रायगढ़ के सूचना पटल एवं जिले की वेबसाईट https://raigarh.gov.in में अवलोकन कर सकते है।