
School Holiday: सावन में स्कूलों की छुट्टियां: कांवड़ यात्रा के चलते कई राज्यों में बदले गए शिक्षण संस्थानों के समय और तिथियां
School Holiday: सावन माह की धार्मिक गतिविधियों और विशेषकर कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सहित कई राज्यों में स्कूली छात्रों के लिए विशेष अवकाश घोषित किए गए हैं।
भारी भीड़, यातायात अवरोध और सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है ताकि बच्चों और आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में कक्षा 1 से 8 तक के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और सभी बोर्डों के विद्यालयों में हर शनिवार और सोमवार को अवकाश रहेगा।
यह व्यवस्था 12 जुलाई से लेकर 4 अगस्त तक प्रभावी रहेगी। डीएम के आदेश के अनुसार यदि किसी दिन पूर्व निर्धारित परीक्षा या अन्य गतिविधि है, तो उसे स्थगित कर अगली तिथि में आयोजित किया जाएगा। शिक्षक और अन्य कर्मचारी नियमानुसार विद्यालय में उपस्थित रहेंगे।
बरेली जिले में भी सावन के हर सोमवार को स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।
साथ ही दिल्ली-बदायूं मार्ग के 5 किलोमीटर दायरे में आने वाले सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। यह निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा और यातायात सुगमता को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
वाराणसी जिले में भी सावन के सोमवार को कांवड़ मार्ग पर स्थित सभी विद्यालयों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। इस दौरान रविवार को विद्यालय खोले जाएंगे और सोमवार को अवकाश रहेगा।
रामपुर जिले में भी राष्ट्रीय और राज्य राजमार्ग से 2 किलोमीटर के दायरे में आने वाले कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है। हालांकि, स्टाफ की उपस्थिति अनिवार्य होगी।
हरिद्वार जिले में आगामी श्रावण कांवड़ यात्रा 2025 के चलते 14 से 23 जुलाई तक सभी प्रकार के शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इसमें सरकारी, निजी स्कूल, डिग्री कॉलेज, विश्वविद्यालय, तकनीकी संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्र शामिल हैं। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
School Holiday।वहीं, पौड़ी जिले के यमकेश्वर विकासखंड में भी कांवड़ यात्रा मार्ग से जुड़े सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों को 12 से 23 जुलाई तक बंद रखने का आदेश डीएम स्वाति एस. भदौरिया ने जारी किया है। यह आदेश निजी स्कूलों पर भी लागू होगा।